Red Ant Chutney: लाल चींटी की चटनी का प्रचलन बहुत तेजी से अलग-अलग शहरों में देखने को मिल रहा है. ओडिशा के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में लाल चींटी की चटनी बनाई और खायी जाती है. लाल चींटी की चटनी लोग बहुत ही चाव से खाना पसंद करते हैं. चींटी की चटनी को GI Tag भी मिल चुका है. . लाल चींटी की चटनी में आयरन, जिंक और विटामिन बी आदि पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल चींटी की चटनी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे लाल चींटी की चटनी खाने से होने वाले फायदों के बारे में…
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करें
लाल चींटी की चटनी सेहत के लिए सबसे अधिक फायदेमंद माना गया है. लाल चींटी की चटनी में प्रोटीन सबसे अधिक पाया जाता है जो शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ता है साथ ही हाई कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है.
हड्डियों के लिए
जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हो चुकी हैं या जो जोड़ों की दर्द से परेशान हैं ऐसे लोगों को लाल चींटी की चटनी जरूर खाना चाहिए. क्योंकि लाल चींटी की चटनी में विटामिन और खनिज दोनों ही अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद तो करता है ही साथ ही कैल्शियम की पूर्ति भी करता है.
Also Read: हार्ट के लिए कौन सा फल अच्छा होता है?
इम्यूनिटी बूस्ट करें
लाल चींटी की चटनी अगर आप खाते हैं तो इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी. क्योंकि लाल चींटियों में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं और फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं.
Also Read: धनिया का जूस है सेहत के लिए खजाना, जानिए इसे पीने के 6 फायदे
पाचन के लिए
अगर आपका पाचन सही नहीं है तो लाल चींटी की चटनी खाना शुरू कर दें. लाल चींटी की चटनी खाने से पाचन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. लाल चींटी में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन को सुधारने में मदद कर करते हैं.