Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthPlatelet Count : डेंगू के अलावा क्या है शरीर में प्लेटलेट के...

Platelet Count : डेंगू के अलावा क्या है शरीर में प्लेटलेट के घटने का कारण ?

Platelet Count : बारिश में फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू में व्यक्ति की प्लेटलेट बुरी तरह से गिर जाती है और प्लेटलेट का काउंट 5 लाख से नीचे चला जाता है, जिससे बहुत से मरीजों को अपनी जान से भी हाथों बैठना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है डेंगू के अलावा भी ऐसे बहुत से कारण है, जिसे आपके शरीर में प्लेटलेट का काउंट गिर जाता है या कम हो जाता है, वह कौन से कारण है चलिए जानते हैं.

Platelet Count : ( Immune Thrombocytopenia Purpura) प्लेटलेट की संख्या कम होने के कारण?

Platelet Count : इम्यून थ्रोंबोसाइटोपेनिया पुरपुरा

इम्यून थ्रोंबोसाइटोपेनिया परपुरा एक रक्त की बीमारी होती है, इस बीमारी के होने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानियां ही इस बीमारी का कारण होती है. इस बीमारी में भी शरीर की प्लेटलेट संख्या काफी घट जाती है.

Platelet Count : इस बीमारी को कैसे पहचानें?

वैसे तो यह बीमारी बहुत ही रेयर केसेस में देखने को मिलती है लेकिन फिर भी अगर आपको डेंगू नहीं हुआ है लेकिन फिर भी आपका प्लेटलेट काउंट ज्यादा गिर गया है, तो आपको इसकी पहचान के लिए सीबीसी टेस्ट कराना चाहिए. इस बीमारी में प्लेटलेट की संख्या 1 लाख से नीचे चली जाती है, लेकिन उचित इलाज मिलने पर इसको ठीक किया जा सकता है.

Platelet Count : क्या है इस बीमारी के लक्षण?

  • स्क्रीन में रैश और दानों कि शिकायत और नाक और मुंह से खून आना
  • मसूड़े से खून आना
  • घुटनों एवं जोड़ों में दर्द रहना
  • हर वक्त थकान एवं कमजोरी रहना महावारी के वक्त अत्यधिक रक्तस्राव होना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular