RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को देश के लाखों किसानों को नए साल 2025 का तोहफा दिया है. केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है. कोलैटरल फ्री लोन का मतलब संपत्ति गिरवी रखे बिना बैंकों की ओर से दिया जाने वाला कर्ज से है. आरबीआई के इस ऐलान के बाद देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक किसी भी किसान को संपत्ति गिरवी रखे बिना या बिना किसी गारंटी कम से कम दो लाख रुपये तक का लोन दे सकते हैं.
बढ़ती महंगाई से किसानों को मिलेगी राहत
आरबीआई ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के मकसद से बिना गारंटी के अब दो लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. अभी यह सीमा 1.6 लाख रुपये है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा कि महंगाई और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है.
इसे भी पढ़ें: RBI Repo Rate: आरबीआई ने ब्याज दरों में लगातार 11वीं बार नहीं किया कोई बदलाव, जानें 10 बड़ी बातें
सर्कुलर जल्द जारी करेगा आरबीआई
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे बैंकों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा. आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था. आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में सर्कुलर जल्द ही जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर अनंत-राधिका की शादी ने खूब मचाया धमाल, आईपीएल और मोय मोय का जलवा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.