Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessगवर्नर शक्तिकांत दास का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया वायरल, RBI ने किया...

गवर्नर शक्तिकांत दास का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया वायरल, RBI ने किया आगाह

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आगाह किया है कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का ‘डीपफेक’ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की हिंदी शाखा भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में आरबीआई की ओर से कुछ निवेश योजनाएं शुरू किये जाने या उसका समर्थन करने का दावा किया गया है. आरबीआई ने मंगलवार को बयान में वित्तीय सलाह देने वाले सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘टॉप मैनेजमेंट के डीपफेक वीडियो’ पर जनता को आगाह किया.

आरबीआई ने एक्स के जरिए जनता को दी जानकारी

सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया है, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं. इसमें आरबीआई की ओर से कुछ निवेश योजनाओं को शुरू किये जाने या समर्थन करने का दावा किया गया है.’’ वीडियो में तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल के माध्यम से लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है.

इसे भी पढ़ें: सरकार क्यों नहीं जारी करना चाहती सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त, किसका सता रहा है डर?

डीपफेक वीडियो से सतर्क रहे जनता: आरबीआई

पोस्ट में कहा गया, ‘‘आरबीआई स्पष्ट करता है कि उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं या उसका समर्थन नहीं करते हैं. ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं. आरबीआई कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है.’’ केंद्रीय बैंक ने जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर सतर्क रहने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: स्टॉक इनवेस्टिंग से कमाना चाहते हैं मोटी रकम तो रिसर्च है जरूरी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular