Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessRays Power Infra: रेंज पावर इंफ्रा के इस घोषणा से बढ़ सकता...

Rays Power Infra: रेंज पावर इंफ्रा के इस घोषणा से बढ़ सकता है भारत का ऊर्जा क्षेत्र

Rays Power Infra: भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर आई है.अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रेंज पावर इंफ्रा ने 8 जुलाई 2024 को एक महत्वपूर्ण घोषणा की. इस घोषणा में उन्होंने बताया कि रेंज पावर इंफ्रा एक नई सब्सिडी कंपनी शुरू करने जा रही है. यह कंपनी सौर पैनल , सोर बैटरी, ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए कार्य करने वाली है. रेंज पावर इंफ्रा ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि वह गीगा वाट स्तर पर अपने मॉडलों का निर्माण कर सके. इस कंपनी का ध्यान बड़े पैमाने पर  विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना पर होगा. कंपनी का मुख्य लक्ष्य गीगावॉट स्तर पर उत्पादन करना है. कंपनी वर्तमान में निर्माण स्थान और सरकारी प्रोत्साहनों का मूल्यांकन करती है. यह कदम भारत में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. जिससे भारत में उपलब्ध सौर ऊर्जा की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है.

Also Read: सेंसेक्स फिर 80000 के पार, जापानी निक्केई भी रिकॉर्ड हाई पर

क्या करती है रेंज पावर इंफ्रा कंपनी 

रेंज पावर इंफ्रा कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर से जुड़ी हुई है. यह कंपनी मुख्य तौर से दो चीजों पर ध्यान केंद्रित करती है. अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना और सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास. हालांकि रेंज पावर इंफ्रा ने हाल ही में गीगाबाइट निर्माण के लिए सब्सिडी बनाने की घोषणा की है परंतु यह कंपनी अब तक स्टॉक मार्केट में लिस्टेड नहीं है. 

इस घोषणा से होने वाले फायदे 

कंपनी के इस फैसले से भारत में सौर पैनल  और बैटरी भंडारण प्रणालियों की उपलब्धता में वृद्धि हो सकती है. जिससे देश भर में सौर ऊर्जा उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है. साथ ही साथ यह स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को भी बढ़ावा देता है. कंपनी की घोषणा से जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला और तेल पर निर्भरता कम करने में मददगार साबित हो सकता है. जिससे प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी. इस विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना से ऊर्जा क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. रेंज पावर इंफ्रा का यह कदम भारत के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगी.

Also Read: बढ़ गईं SBI Home Loan की ब्याज दरें, जानें कितना है इंट्रेस्ट रेट?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular