Raviwar Ke Upay: रविवार का दिन हिंदू धर्म में सूर्य देवता को समर्पित माना जाता है. इसे सूर्य देव का विशेष दिन माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्यनारायण को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. इसके अलावा, हिंदू धर्म के आदिपंच देवों में भी सूर्य देव का उल्लेख है. इस प्रकार, रविवार को सूर्य देव का वार माना जाता है. रविवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपायों का उल्लेख किया गया है. यह मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति की निष्क्रिय किस्मत जागृत हो जाती है और धन लाभ के अवसर उत्पन्न होते हैं.
सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए निम्नलिखित विधि अपनाएं
रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद किसी मंदिर में या अपने घर में सूर्य को जल अर्पित करें. इसके पश्चात, पूजन में सूर्य देव के लिए लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल और चावल अर्पित करें. गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं और पवित्र मन से नीचे दिए गए सूर्य मंत्र का जाप करें. यह मंत्र ‘राष्ट्रवर्द्धन’ सूक्त से लिया गया है. साथ ही, अपने माथे पर लाल चंदन से तिलक करना न भूलें.
Guru Tegh Bahadur Ji Martyrdom Day 2024: आज मनाया जा रहा है गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस, यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स
रविवार की पूजा का महत्व
सनातन धर्म में प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करने की परंपरा है, किंतु रविवार के दिन सूर्य को जल चढ़ाने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से व्यक्ति को निश्चित रूप से सफलता मिलती है. यदि किसी व्यक्ति पर सूर्य देव की कृपा होती है, तो उसके लिए सुख और समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं. इस दिन सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति भी मिलती है.
शुभ रंग का चयन
सूर्य देव को लाल रंग अत्यंत प्रिय है. इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, और आप लाल रंग का कपड़ा दान भी कर सकते हैं. इस दिन प्रातः उठकर स्नान करने के बाद लाल रंग का वस्त्र धारण कर सूर्य देव की पूजा करें.