Monday, November 18, 2024
HomeSportsRavichandran Ashwin: 38 के अश्विन ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, माकंड़,...

Ravichandran Ashwin: 38 के अश्विन ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, माकंड़, कुंबले जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में बल्ले और गेंद से बड़ी भूमिका निभाई. अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 113 रनों की शतकीय पारी खेली. फिर दूसरी पारी में 21 ओवर की गेंदबाजी में 88 रन देकर बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों को आउट किया. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिससे कई दिग्गज पीछे छूट गए हैं. उन्होंने वीनू माकंड़ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

टेस्ट की एक पारी में शतक और 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने शतक और 6 विकेट लेकर इतिहास रच डाला. उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीनू माकंड़ के 72 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गए. माकंड़ ने 19 जून 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 184 रनों की पारी खेली थी और 196 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए थे. जिस समय माकंड़ ने ऐसा कारनामा किया था, उस समय उनकी उम्र 35 साल दो महीने और 7 दिन की थी. जबकि अश्विन ने जब यह कारनामा किया है, तब उनकी उम्र 38 साल और दो दिन की है.

टेस्ट में शतक और पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

वीनू माकंड़ (35 साल, दो महीने और 7 दिन) – इंग्लैंड के खिलाफ 19 जून 1952 – 184 रन और 5 विकेट.
पॉली उमरीगर (35 साल और 7 दिन) – वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अप्रैल 1962 में नाबाद 172 रन और 5 विकेट.
आर अश्विन – वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर 2011 को 103 रन और 5 विकेट.
आर अश्विन – वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई 2016 को 113 रन और 7 विकेट.
आर अश्विन – इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी 2021 को 106 रन और 5 विकेट.
रविंद्र जडेजा – श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च 2022 को नाबाद 175 रन और 5 विकेट.
रविंद्र जडेजा – इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी 2024 को 112 रन और 5 विकेट.

टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चौथी पारी में अश्विन ने चौथी पारी में सबसे अधिक 99 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. कुंबले ने चौथी पारी में कुल 94 विकेट लिए हैं. जबकि बिशन सिंह बेदी ने 60 और इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा 54 विकेट ले चुके हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular