Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentक्या सच में इस एक्ट्रेस संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना...

क्या सच में इस एक्ट्रेस संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना टंडन, सालों बाद बोलीं- उस समय कोई…

रवीना टंडन और करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया है. रवीना और करिश्मा दोनों के चाहने वालों की लंबी लाइन है. हालांकि बताया जाता है कि उनके बीच रिश्ते अच्छे नहीं है. यहां तक की एक बार एयरपोर्ट पर रवीना और करिश्मा के बीच तीखा बहस हो गई थी. उस समय दोनों की लड़ाई की खबरों ने सबका ध्यान खींचा था. अब इसपर रवीना ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या करिश्मा कपूर संग रवीना टंडन की हुई थी लड़ाई

ऐसा कहा जाता है कि फिल्म आतिश के दौरान एयरपोर्ट पर रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच लड़ाई हो गई थी. इस पर अब सालों बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते बुए बात की. फिल्मफेयर संग एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, वो कई कैटफाइट नहीं था. मैं इससे सहमत नहीं हूं. कभी कोई कैटफाइट नहीं हुआ. चर्चा हो सकती है कि आप ऐसा क्यों कर रही है, या ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. ये सब हाइप था और जाहिर है कि मिर्च मसाला और सब कुछ है.

Also Read- Ghudchadi: संजय दत्त और रवीना टंडन की ‘घुड़चढ़ी’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें डेट

Also Read- Raveena Tandon: रोड रेज मामले में रवीना टंडन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- अभी Dash Camera और CCTV लगवाएं

रवीना टंडन ने कही ये बात

रवीना टंडन ने आगे कहा, उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था और आप अपनी बातों को रख पाए. साथ ही आप इसपर सफाई दे नहीं पाते. गौरतलब है कि रवीना इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी घुड़चढ़ी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है. फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है और इसमें संजय दत्त भी है. 1 घंटा और 59 मिनट के इस मूवी में आपको पार्थ समथान, अरुणा ईरानी और खुशाली कुमार भी देखने मिल जाएंगे. हालांकि मूवी में अरुणा नेगेटिव रोल में दिखी है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular