Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentराशा थडानी की सादगी और खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस

राशा थडानी की सादगी और खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस

70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी 90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन इन-दिनों अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल में में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए, जिसमें उनके साथ राशा थडानी भी दिखाई दी. शुरू से फैंस के बीच मशहूर राशा अपनी ग्लैमरस अदाओं और खूबसूरती की वजह से टॉक ऑफ द टाउन रहती हैं. जल्द ही स्टारकिड बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं.

राशा को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से अक्सर किया जाता है कंपेयर

साल 2019 में आई फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” में तारा सुतारिया की खूबसूरत और क्लासी लुक को हर किसी ने देखा ही होगा. राशा थडानी को अक्सर उनसे ही कंपेयर किया जाता है, कुछ फैंस का तो ये भी कहना है कि राशा को अब पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में आ जाना चाहिए.

Read Also- मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान को डेट कर रही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी! फैंस बोले- बॉलीवुड का नया कपल

Read Also- OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

Read Also- Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन की फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, वीकेंड में जरूर करें एंजॉय

क्या दिलवाले जोड़ी का जादू रिक्रिएट कर पाएंगे ये न्यू एज एक्टर्स?

साल 1992 में रवीना टंडन और अजय देवगन की फिल्म “दिलवाले” तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. अप्रैल 2024 में आई खबरों के मुताबिक राशा, अजय देवगन के भांजे अमन देवगन साथ अभिषेक कपूर की फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो कि एक थ्रिलर मूवी होने वाली है.

“सबसे खूबसूरत स्टार किड तो यही है”

रवीना टंडन की बेटी राशा हमेशा अपनी सिम्प्लिसिटी के लिए जानी जाती है, उनको देखकर फैंस को सारा अली खान की याद आ जाती है. हाल ही में रवीना और राशा को एक साथ स्पॉट किया गया था, जहां राशा की सिम्प्लिसिटी को देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. फैंस ने उन्हें ‘सबसे खूबसूरत स्टार किड’ होने का टैग तक दे दिया.

अपने डेब्यू पर क्या बोली राशा?

एक पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में राशा ने एक स्टारकिड होना स्वीकार किया और कहा कि खराब ऑडिशन देने के बाद भी उन्हें यह रोल मिल गया, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है, राशा अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती है, जिसे देखकर सभी आहें भरते हैं.

Read Also- Raveena Tandon: रोड रेज मामले में रवीना टंडन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- अभी Dash Camera और CCTV लगवाएं



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular