Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentRaveena Tandon पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का लगा आरोप

Raveena Tandon पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का लगा आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन कुछ समय पहले अपनी फिल्म पटना शुक्ला को लेकर चर्चा में थी. मूवी में रवीना एक वकील के किरदार में दिखी थी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरों और रील्स को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसनें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला समेत 2 लोगों के साथ मारपीट की है. चलिए आपको बताते हैं पूरी बात.

रवीना टंडन पर लगा बड़ा आरोप
रवीना टंडन को लेकर एक चौंकने वाली खबर आ रही है. एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि उनके ड्राइवर ने रोड रेज की घटना में परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. ये घटना शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में हुई. दावा किया गया कि उस समय एक्ट्रेस नशे के हालत में थी और उन्होंने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को स्थानीय लोगों ने घेर रखा है. वीडियो में लोग उनपर काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वो लोगों से वीडियो बनाने से मना करती दिखी. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि एक्ट्रेस कह रही है, “धक्का मत दो. कृपया मुझे मत मारो.”

Exclusive: कर्मा कॉलिंग फेम रवीना टंडन बोलीं- मैं बदला लेने में यकीन नहीं करती,जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा

Akshay Kumar Birthday: रवीना टंडन और अक्षय कुमार की टूट गई थी सगाई, ये एक्ट्रेस आ गई थी बीच में

पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई. रवीना टंडन की कार ने एक फैमिली को टक्कर मार दी, जिसमें एक मां, उसकी बेटी और उसका भतीजी शामिल थी. जिसके बाद उनके बीच लड़ाई हो गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस का ड्राइवर ने बहार औकर उनसे बदतमीजी किया. इस मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद एक्ट्रेस कार से बाहर निकलकर अपने ड्राइवर को बचाती दिखी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular