ravan ke adhure sapne: लंका का राजा रावण एक प्रकांड्य विद्वान, महाज्ञानी और महा पराक्रमी था. उसने तीनों लोगों पर अपना आधिपत्य स्थापित कर रखा था. 9 ग्रह उसके चरणों में पड़े रहते थे. शनि देव को उसने बंदी बना रखा था. उससे देवता भी भय खाते थे. रावण ने अपने जीते जी हर सपने को पूरा करना चाहा, लेकिन उसके कुछ सपने ऐसे भी थे, जो अधूरे रह गए. आइए जानते हैं रावण के 5 अधूरे सपनों के बारे में.