Tuesday, October 22, 2024
HomeBusinessराशन कार्ड से जुड़े ये जरूरी काम करा लें जल्दी, वर्ना नहीं...

राशन कार्ड से जुड़े ये जरूरी काम करा लें जल्दी, वर्ना नहीं मिलेगी रोटी

Ration Card E KYC: केंद्र सरकार ने देश के करीब 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की इंतजाम कर दिया है. गरीबों को सरकार की ओर से मिलने वाला अनाज राशन कार्ड के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर दिया जाता है. लेकिन, पीडीएस की दुकान से भी आपको तभी राशन मिलेगा, जब आप अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी करा लेंगे. ई-केवाईसी नहीं कराने पर आपका राशन कार्ड निरस्त भी किया जा सकता है. इसके बाद आपको रोटी मिलना भी कठिन हो जाएगा.

राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख क्या है?

अगर आप राशन कार्ड से मुफ्त में अनाज उठाते हैं, तो आपके पास ई-केवाईसी कराने का अब वक्त नहीं है. केंद्र सरकार ने राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 निर्धारित किया है. हालांकि, सरकार ने पहले इसे 30 जून 2024 तय किया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में अब आपके पास अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने का समय काफी कम है.

राशन कार्ड ई-केवाईसी कहां होगा?

राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए आपको सबसे अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाना होगा. दुकान पर उन सभी लोगों को जाना होगा, जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है. दुकान पर पहुंचने के बाद आपको राशन डीलर से मिलना है और उन्हें इस बारे में बताना है कि आपको अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करानी है.

इसे भी पढ़ें: Digital Payment: पेटीएम, फोनपे और गूगल पे से 5 लाख तक कर करेंगे भुगतान

राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड

इसे भी पढ़ें: इधर बैंक में चेक डाला, उधर झट से क्लियर

ऐसे ले सकते हैं राशन कार्ड का ई-केवाईसी की जानकारी

  • ऑनलाइन राशन कार्ड ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब यहां से आपको राशन कार्ड चेक स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत के नाम को दर्ज करना है.
  • अब सर्च की विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की नई सूची खुल जाएगी.
  • अब आप राशन कार्ड ई-केवाईसी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular