Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessMarket Cap: सेंसेक्स में रतन टाटा की ये कंपनी टॉप पर

Market Cap: सेंसेक्स में रतन टाटा की ये कंपनी टॉप पर

Market Cap: देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बाजार मूल्यांकन के मामले में सेंसेक्स की 10 कंपनियों में टॉप पर है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार मूल्यांकन (Market Cap) में पिछले सप्ताह 1,83,290.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक फायदे में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 963.87 अंक या 1.21 प्रतिशत चढ़ गया.

38,894.44 करोड़ बढ़ा टीसीएस का Market Cap

सेंसेक्स में 1 से 5 जुलाई के बीच कारोबारी सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 38,894.44 करोड़ रुपये बढ़कर 14,51,739.53 करोड़ रुपये हो गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही. इन्फोसिस ने इस सप्ताह के दौरान 33,320.03 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 6,83,922.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 32,611.36 करोड़ रुपये बढ़कर 21,51,562.56 करोड़ रुपये हो गई. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 23,676.78 करोड़ रुपये बढ़कर 8,67,878.66 करोड़ रुपये हो गया.

एलआईसी का Market Cap 16,950.99 करोड़ रुपये बढ़ा

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 16,950.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,42,524.89 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,917.06 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,98,487.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 10,924.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,399.95 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 9,995.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,67,561.25 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें: आरबीआई के एक्शन पर Paytm के संस्थापक का छलका दर्द, बोले- सबक मिला

करोड़ रुपये घटी एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत

इस रुख के विपरीत एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 26,970.79 करोड़ रुपये घटकर 12,53,894.64 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,735.49 करोड़ रुपये घटकर 8,13,794.86 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोना का जारी हो गया है भाव, जानें क्या है 24 कैरेट गोल्ड का दाम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular