Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessRatan Tata: मात्र 6.15 घंटे में रतन टाटा की इस कंपनी का...

Ratan Tata: मात्र 6.15 घंटे में रतन टाटा की इस कंपनी का डूब गया 21881 करोड़, कारण जानना चाहेंगे आप?

Ratan Tata: दिग्गज परोपकारी उद्योगति और टाटा संस के मानद चेयरमैन का टाटा ग्रुप भारत के सबसे बड़े औद्योगिक कंपनियों के ग्रुप्स में से एक है. एक वक्त ऐसा भी था, जबकि रतन टाटा के नेतृत्व में चलने वाला टाटा ग्रुप अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन, बुधवार को टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स को शेयर बाजार की बड़ी गिरावट में सिर्फ 6 घंटे के दौरान करीब 21881 करोड़ का नुकसान हो गया. टाटा मोटर्स को यह नुकसान उसके मार्केट कैप में आई गिरावट से हुआ है. बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5.74% तक गिर गया था.

शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट

आम तौर पर सप्ताह के पांच कारोबारी सत्र में शेयर बाजार रोजाना सुबह सवा नौ बजे खुल जाता है और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बंद हो जाता है. बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दो प्रमुख सूचकांक बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में जोरदार गिरावट आ गई थी. सुबह सवा नौ बजे बाजार का कामकाज शुरू होते ही सेंसेक्स 111.85 अंक गिरकर 81,809.44 अंक खुला और सवा तीन बजे 398.13 अंक या 0.49% की जोरदार गिरावट के साथ 81,523.16 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 39.2 अंक टूटकर 25,001.90 अंक पर खुला और 122.65 अंक या 0.49% फिसलकर 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था.

बीएसई में 5.74% और एनएसई में 5.73% गिरा टाटा मोटर्स के शेयर

शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट के बीच सबसे अधिक नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ. सवा तीन बजे बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर में 5.74% की बड़ी गिरावट आ गई और यह 976 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में एक वक्त ऐसा भी आया, जब टाटा मोटर्स का शेयर 6.12% गिरकर 972 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई में भी इसका शेयर 5.73% गिरकर 976.40 रुपये पर आ गया.

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, सेंसेक्स ने लगाई 428.83 अंकों की छलांग

टाटा मोटर्स के मार्केट कैप में 21,881.23 करोड़ का नुकसान

बीएसई और एनएसई में शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 21,881.23 करोड़ रुपये घटकर 3,59,227.59 करोड़ रुपये रह गया. ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में पिछले नौ दिनों से गिरावट जारी है, जो 12.82% तक लुढ़क गई है. इस हिसाब से देखेंगे, तो सिर्फ 6 घंटे में टाटा मोटर्स को 21,881.23 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत में क्या सरकारी कर्मचारियों का भी होगा फ्री में इलाज? 7.37 करोड़ मरीज लाभान्वित


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular