Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentRASCA FILM FESTIVAL रास्का सिने अवार्ड समारोह में 14 फिल्मों को इंट्री...

RASCA FILM FESTIVAL रास्का सिने अवार्ड समारोह में 14 फिल्मों को इंट्री मिली

जमशेदपुर:रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडेमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) सिने अवार्ड समारोह में इसबार 14 फिल्मों को इंट्री मिली है. चयनित फिल्मों की अब जूरी स्क्रीनिंग होगी. जूरी सदस्य फिल्मों को बारीकी देख व परखेंगे. उसके बाद वे फिल्मों को विभिन्न पुरस्कार श्रेणी में जगह देंगे. जूरी स्क्रीनिंग 27 से 31 मई तक सोनारी स्थित टीसीसी में सुबह 9 बजे से होगा. रास्का के निदेशक रवींद्र मुर्मू ने बताया कि 12वें रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सिने अवार्ड समारोह में झारखंड, बंगाल व ओडिशा के फिल्म निर्माता-निर्देशक व सिने अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत करेंगे. फेस्टिवल को भव्य रूप से देने की कोशिश की गई है. सतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अवार्ड समारोह का आयोजन होगा.
बिरसा मुंडा टाउन में होगा अवार्ड समारोह
सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रास्का का सिने अवार्ड समारोह आयोजन होगा. ओलगुरू पंडित रघुनाथ मुर्मू को समर्पित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा. डांस-मस्ती व ग्लैमर से भरपूर अवार्ड समारोह में निर्माता-निर्देशक व अभिनेता-अभिनेत्रियों को विभिन्न केटेगरी में पुरस्कार दिया जायेगा.
तैयारी को लेकर निदेशक मंडली की बैठक
रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए निदेशक मंडली की एक बैठक हुई. इस दौरान बिंदुवार कार्यक्रम से संबंधित तैयारी पर चर्चा किया गया. साथ ही निदेशक मंडली के बीच जिम्मेदारी का बांटवारा भी किया. शुक्रवार को रास्का के निदेशक मंडली ने फिल्म फेस्टिवल में आये फिल्मों का स्क्रूटनी किया. स्क्रूटनी के बाद 14 फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल के पुरस्कार श्रेणी में इंट्री दे दी गयी. पुरस्कार श्रेणी में शामिल फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग होगा. 27 से 31 मई तक चयनित फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग होगा.बैठक में कुशाल हांसदा, शंकर हेंब्रम, रवींद्र नाथ मुर्मू, मानसिंह मांझी, सागेन हांसदा, गणेश हांसदा, रविराज मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, भैरव टुडू, मोंटू हेंब्रम, उमेश हांसदा व अन्य उपस्थित थे.
कब, किस फिल्म होगा जूरी स्क्रीनिंग
27 मई- गलवान बीर (जमशेदपुर), लव लव लव(बारीपादा) व बिंदी गाक् (बारीपदा)
28 मई-होक रेयाक लढाई (दुमका), कारम दारे किरया (दुमका), जूरी (जामताड़ा)
29 मई-जितकार (दुमका), हायरे लॉक डाउन (जमशेदपुर), अलाकजाडी (बांकुड़ा)
30 मई-निरमाया (बारीपदा), जाहेर आयो वाक् ती रे सोना सिकड़ी (जमशेदपुर) व आदिम बायार (आसनसोल)
31 मई-फूरगाल (आसनसोल) व मोने साकोम (जमशेदपुर)
एक नजर में सिने अवार्ड समारोह
-सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन में 8 जून को होगा सिने अवार्ड समारोह
-रास्का फिल्म फेस्टिवल में 14 फिल्मों को मिली है इंट्री
-चयनित फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग 27 से 31 मई तक होगा
-सोनारी टीसीसी में होगा चयनित फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग
-अवार्ड समारोह में झारखंड समेत ओडिशा व बंगाल के निर्माता-निर्देशक व अभिनेता-अभिनेत्री करेंगे शिरकत


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular