Ramdev Jayanti 2024: रामदेव जयंती राजस्थान के हिंदू लोक देवता रामदेव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. चौदहवीं शताब्दी के शासक रामदेव के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपना जीवन गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था. यह भी माना जाता है कि उनके पास चमत्कारी शक्तियां थीं। देश में कई समूहों द्वारा इनकी पूजा की जाती है, इन्हें भगवान कृष्ण का अवतार भी माना जाता है.
कब है रामदेव जयंती ?
बाबा रामदेव जी की जयंती आज 13 सितंबर को मनाई जा रही है.
रामदेव जी का धार्मिक महत्व ?
बाबा रामदेव जी ने अपनी शक्तियों के द्वारा अनेक लोगों का भला किया है. भला करने में इन्होंने यह नहीं देखा कि सामने वाला व्यक्ति हिंदू है या मुस्लिम है या फिर अन्य किसी जाति या फिर धर्म अथवा संप्रदाय का है. कई लंगड़ो को बाबा ने चलने की शक्ति दी है, वहीं कई अंधों को आंखें भी दी है.
इसके अलावा जो भी श्रद्धा भाव लेकर बाबा के दरबार में गया, बाबा ने उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी की। यही कारण है कि, जब लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने लगी, तो उनमें बाबा के प्रति और भी विश्वास बढ़ने लगा और इस प्रकार से बाबा रामदेव जी की जयंती मनाने की शुरुआत भी हो गई.
यहां ली थी बाबा रामदेव ने समाधि
आपको बता दें रुणिचा में बाबा ने जिस स्थान पर समाधि ली, उस जगह पर बीकानेर के राजा गंगासिंह ने भव्य मंदिर का निर्माण करवाया.