Wednesday, October 30, 2024
HomeReligionRama Ekadashi 2024: आज रमा एकादशी की रात करें 11 कड़ियों से...

Rama Ekadashi 2024: आज रमा एकादशी की रात करें 11 कड़ियों से ये सरल उपाय, धन-धान्य की नहीं होगी कमी, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

Rama Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में कई व्रत त्योहार ऐसे हैं जो बेहद ही महत्वपूर्ण और शुभ माने जाते हैं. दिवाली, धनतेरस, भाई दूज, गोवर्धन पूजा से पहले एक ऐसा ही व्रत आता है, जिसका विशेष महत्व है. यह व्रत है रमा एकादशी का व्रत. आज 28 अक्टूबर को रमा एकादशी का व्रत मनाया जा रहा है. यह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तारीख को मनाई जाती है. इसे एकादशी व्रत और लक्ष्मी एकादशी भी कहते हैं. आज के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा विधि-विधान से की जाती है. जिन लोगों के घर पैसा आता है, लेकिन टिकता नहीं, उन्हें आज की रात एक उपाय करना चाहिए. इससे धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

रमा एकादशी पर करें ये विशेष उपाय
एस्ट्रोलॉजर और न्यूमरोलॉजिस्ट साधक गुरुप्रसादजी शुक्ला के अनुसार, दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को यानी आज रमा एकादशी की रात ये उपाय कर लें तो आपको काफी लाभ होगा. रमा एकादशी वही एकादशी है, जहां से दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है. इसे लक्ष्मी एकादशी भी कहते हैं. रमा एकादशी से लेकर दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन तक आप इस उपाय को कर लें तो आपको आर्थिक लाभ होगा. यह उपाय उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनके जीवन में भारी आर्थिक नुकसान होता है. धन-धान्य की कमी है. पैसा आता है, लेकिन टिकता नहीं है या फिर कर्ज के बोझ के तले दबे हुए हैं. पैसा कहीं फंसा हुआ है तो आप रमा एकदाशी की रात ये विशेष उपाय कर लें.

आपको करना है ये काम
इस उपाय को साधक गुरुप्रसादजी शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. रमा एकादशी की रात आप 11 कौड़ी लें. उन्हें हल्दी और केसर से लेप दीजिए. इन्हें अपने पूजा घर में जाकर रख दें. अब घी का एक दीपक जलाकर “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय इन कौड़ियों को लक्ष्मी जी के चरण में समर्पित कर दें. अगले दिन इन कौड़ियों को वहां से उठाकर एक पीले कपड़े में बांध दें. अपने घर में जहां भी धन रखते हैं या तिजोरी बनी हुई है तो वहां इन कौड़ियों को रख दें. ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगी.

“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः” लक्ष्मी जी के इस बीज मंत्र का जाप करने से दरिद्रता दूर होती है. भाग्योदय होता है. धन रोकने वाले दोष दूर होते हैं. सुख-समृद्धि आती है.

इसे भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी आज, तुलसी पूजन के साथ इन दोहा और चौपाई करें उच्चारण, धन-धान्य से भर जाएगा घर

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Trending news, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular