Thursday, December 19, 2024
HomeReligionRakshabandhan 2024: क्या पत्नी भी पति को बांध सकती है राखी? 99%...

Rakshabandhan 2024: क्या पत्नी भी पति को बांध सकती है राखी? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, पंडित जी से जानें

Rakshabandhan 2024: हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को रेशम का धागा बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. परंपरा के मुताबिक, बहनें तो भाई के राखी बांधती ही हैं, लेकिन एक सवाल सभी के मन में होता है कि क्या पत्नी भी पति के राखी बांध सकती हैं? अगर हां तो क्यों? क्या है इसके पीछे की वजह? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री

इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन 2024

इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन राखी बांधने से भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है. ऐसा माना जाता है कि भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधना शुभ माना जाता है और कलावा आदि भी दाहिने हाथ में ही बांधना चाहिए.

पति को भी बांध सकती हैं राखी

ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, राखी केवल भाई-बहनों के लिए ही नहीं है. यह धागा अपने प्रियजनों की रक्षा करने का प्रतीक है. इसलिए कोई भी किसी को भी राखी बांध सकता है. वहीं, अगर राखी के दिन पत्नी अपने पति को राखी बांधती है, तो इससे पति की रक्षा होती है. पति के राखी बांधते समय वह पति के तरक्की की कामना भी कर सकती हैं.

क्या है पुराण कथा

भविष्य पुराण के अनुसार, एक बार असुर और देवताओं में भयंकर युद्ध हो रहा था. उस दौरान देवताओं की सेना पर राक्षसों की सेना भारी पड़ रही थी, जिससे देवताओं की सेना राक्षसों की सेना से पराजित होने लगी. इसके बाद देवराज इंद्र की पत्नी यह दृश्य देखने के बाद घबराने लगी. काफी सोच विचार के बाद इंद्रदेव की पत्नी शची ने घोर तप किया. जिसके फल स्वरूप उन्हें एक रक्षा सूत्र की प्राप्ति हुई. शची ने यह रक्षा सूत्र इंद्र की कलाई पर बांधा, जिसके बाद देवताओं की शक्ति बढ़ी और राक्षस पराजित हुए.

ये भी पढ़ें:  5 सेहत लाभ के लिए बेस्ट है इन 2 चीजों का कॉम्बिनेशन..! मात्र 15 दिन ऐसे सेवन करके देखिए, चौंका देंगे परिणाम

ये भी पढ़ें:  मोटापे की हमेशा के लिए हो जाएगी छुट्टी..! एनर्जी भी रहेगी बरकरार, अगर डाइट में शामिल कर लें 7 वेजिटेरियन फूड

Tags: Dharma Aastha, Lifestyle, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular