Raksha Bandhan 2024: हमारे देश में होली-दिवाली की तरह ही रक्षाबंधन का पर्व भी धूमधाम से मानया जाता है. भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है. आज भद्रा लगने की वजह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:25 मिनट से रात 09:36 मिनट के बीच रहेगा. इस बीच बिना किसी दुविधा के भाइयों को राखी बांधी जा सकेंगी. इस बीच कई लोगों में एक दुविधा और होती है कि रक्षाबंधन के बाद राखी कब खोल देनी चाहिए? क्या हैं राखी उतारने के नियम? अगर टूट गई है राखी तो क्या करें? इन सवालों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
नियमों की अनदेखी बन सकता वास्तु कारण
ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र के अनुसार, राखी बांधने से लेकर उतारने तक के नियम होते हैं. ऐसे में इनका पालन करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने से वास्तु दोष का खतरा बढ़ सकता है. इसी कारण राखी उतारने को लेकर भी नियम बताए गए हैं. इसलिए, यदि आप नियम को मानते हैं तो रिश्तों में मधुरता आती है. साथ ही तरक्की के मार्ग खुलते हैं. वहीं, बंधी हुई राखी को नियमानुसार प्रवाह नहीं किया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है.
कब तक उतार देनी चाहिए हाथ से राखी?
रक्षाबंधन के बाद राखी उतारने का कोई दिन या समय निश्चित नहीं है, लेकिन मान्यताओं के अनुसार, 24 घंटे के बाद ही राखी उतारनी चाहिए. दरअसल, कई लोग राखी को सालभर बांधते हैं, लेकिन ऐसा करना अशुभ माना गया है. वहीं, कुछ जगहों पर जन्माष्टमी के दिन भी राखी उतारने की परंपरा है. बेशक आप जन्माष्टमी पर राखी बांधकर रखें, लेकिन, ध्यान रखें कि पितृपक्ष शुरू होने से पहले जरूर राखी उतार दें. माना जाता है कि इस दौरान यदि आप राखी पहनते हैं, तो वह अशुद्ध हो जाती है. इसका जीवन पर गलत असर पड़ सकता है.
इधर-उधर राखी उतारने की न करें भूल
कई लोगों में देखा जाता है कि राखी को हाथ से उतारकर घर में कहीं भी रख देते हैं, लेकिन ऐसा करना अशुभ माना जाता है. बता दें कि, राखी को उतार कर उसका विसर्जन करना बेहतर होता है. इसलिए रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद या जन्माष्टमी के दिन जब भी आप राखी उतार रहे हैं, तो उसका विसर्जन करें. वहीं, यदि आप राखी का विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं तो किसी पेड़ पर बांध सकते हैं.
सोने और चांदी की राखी का क्या करें?
राखी का अर्थ ही होता है रक्षा सूत्र यानी कि यह एक पवित्र धागा है. लेकिन, आजकल लोग इसे फैशन के तौर पर कई प्रकार से पहन रहे हैं. यहां तक कि अब सोने और चांदी की राखियां भी आने लग गई हैं, जो कि काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में यदि आपके सोने या चांदी की राखी बांधी है, तो उसका विसर्जन करने की जरूरत नहीं है. ऐसी राखी को आप पूरे साल पहन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राखी बांधते समय किस दिशा में हो भाई-बहन का मुख? किस हाथ में बांधें राखी? शुभ फलों के लिए दूर करें कंफ्यूजन
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024: क्या पत्नी भी पति को बांध सकती है राखी? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, पंडित जी से जानें
टूटी हुई राखी का क्या करें?
कई बार हाथ में बंधी हुई राखी टूट जाती है और भाई भी उसे उतारकर फेंक देते हैं. इस तरह की राखी को नहीं फेंकना चाहिए. शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है. टूटी हुई राखी को जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. किसी पेड़ की जड़ में भी आप इसे रख सकते हैं. ऐसा करते समय 1 रुपये का सिक्का जरूर रखें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 10:35 IST