Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionRakshaBandhan2024: किस राशि के लिए कौन से रंग की राखी-तिलक शुभ? ये...

RakshaBandhan2024: किस राशि के लिए कौन से रंग की राखी-तिलक शुभ? ये हैं सही नियम

RakshaBandhan 2024: 19 अगस्त यानी आज देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांधी जाती है. इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह में न होकर दोपहर में है. आज दोपहर से रात तक राखी बांधी जा सकेगी. हिंदू धर्म में राशि के अनुसार राखी बांधने की भी मान्यता है. अगर आपको नहीं मालूम तो जानें  उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से…

राशि के अनुसार बांधे राखी
मेष: नारंगी धागा और सिन्दूर का तिलक
वृषभ: सफेद चमकीला धागा और चमकीला तिलक
मिथुन: हरा नारंगी धागा और चमेली की सुगंध का तिलक
कर्क: सफेद चांदी युक्त धागा और चंद्राकार लाल तिलक
सिंह: लाल गुलाबी धागा और गुलाब जल युक्त लाल तिलक
कन्या: हरा नीला धागा और चावल हल्दी का मिश्रित टीका
तुला: चमकीला हरा पीला धागा और चांदी के अर्क का लाल टीका
वृश्चिक: लाल पीला धागा और शहद युक्त लाल तिलक
धनु: केसर युक्त पीला तिलक और हल्दी चावल का तिलक
मकर: नीला चमकीला धागा और रोली का तिलक
कुम्भ: नीला हरा मोर पंख युक्त धागा और घी चावल का टीका
मीन: पीला धागा और चंदन कुमकुम का टीका

महिलाओं को किस हाथ में बांधनी चाहिए राखी?
महिलाओं को राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि वे किस कलाई में बंधवा रही हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अविवाहित लड़कियों को बाएंं नहीं बल्कि दाएं हाथ में राखी या कलावा बांधना चाहिए और शादीशुदा महिलाओं के बाएं हाथ में लाल कलावा या राखी बांधनी चाहिए. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार बहुत ही पवित्र और खास माना जाता है. इसलिए महिलाओं को राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस हाथ में राखी बंधवा रहीं हैं इस हाथ की मुठ्ठी को बंध कर लें और दूसरा हाथ सिर पर रख लें.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 12:23 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular