Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentRajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत के लग्जरी शौक, 20 करोड़ का हॉल, 16.5...

Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत के लग्जरी शौक, 20 करोड़ का हॉल, 16.5 करोड़ की कार, और 430 करोड़ की दौलत

Rajinikanth Birthday: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 12 दिसंबर को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी स्टाइल, उनकी फिल्में और उनकी पर्सनैलिटी ने हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका लाइफस्टाइल कितना लग्जरी है? चलिए, उनके बर्थडे पर उनकी लग्जरी लाइफ के कुछ सीक्रेट्स जानते हैं.

कितनी है रजनीकांत की कमाई?

रजनीकांत की नेटवर्थ करीब 430 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी फिल्मों की कमाई और फैंस का प्यार उनकी सक्सेस को और बढ़ा देता है.

35 करोड़ का शानदार बंगला

रजनीकांत का घर चेन्नई के पोएस गार्डन में है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये घर दिखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही कम्फर्टेबल भी है.

Rajinikanth birthday: सुपरस्टार रजनीकांत के लग्जरी शौक, 20 करोड़ का हॉल, 16. 5 करोड़ की कार और 430 करोड़ की दौलत 2

20 करोड़ का मैरिज हॉल

रजनीकांत का राघवेंद्र मंडपम नाम का मैरिज हॉल चेन्नई में है. इस हॉल की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. यहां लोग शादी और दूसरे इवेंट्स के लिए आते हैं.

16.5 करोड़ की Rolls Royce और कार कलेक्शन

अगर बात करें उनकी कारों की, तो उनके पास Rolls Royce Phantom है, जिसकी कीमत 16.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा Lamborghini Urus, Mercedes-Benz G-Wagon और Bentley जैसी कई लग्जरी गाड़ियां उनके कलेक्शन में शामिल हैं.

फिल्में जिसने उन्हें बनाया सुपरस्टार

रजनीकांत ने ‘शिवाजी: द बॉस’, ‘रोबोट’, ‘2.0’, और ‘जेलर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके हर किरदार में एक अलग ही मैजिक होता है, जो फैंस को बार-बार थिएटर तक खींच लाता है.

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

सुपरस्टार रजनीकांत के इस खास दिन पर हम उन्हें ढेर सारी बधाई देते हैं. वो ऐसे ही हमेशा सबके दिलों पर राज करते रहें. प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से हैप्पी बर्थडे, रजनीकांत सर.

Also Read: Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर सुपरस्टार मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “ये सिर्फ…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular