Quincy Jones Death: हॉलीवुड के दिग्गज और प्रतिभाशाली संगीतकार क्विंसी जोन्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. क्विंसी ने 91 की उम्र दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. संगीतकार और कंपोजर क्विंसी जोन्स ने माइकल जैक्सन के तीन सबसे सफल एल्बमों का निर्माण किया. जिसमें साल 1979 की ऑफ द वॉल, 1982 की थ्रिलर और 1987 की बैड शामिल हैं. माइकल जैक्सन के अलावा क्विंसी ने फ्रैंक सिनात्रा, रे चार्ल्स और सैकड़ों जैसे कई रिकॉर्डिंग कलाकारों के साथ काम किया था.
क्विंसी जोन्स का निधन
क्विंसी जोन्स ने अपने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई दशकों तक राज किया. हालांकि, 3 नवंबर की रात उन्होंने 91 साल की उम्र में अपने कैलिफोर्निया के घर में अंतिम सांस ली. उनके निधन के दौरान उनके पास उनके भाई-बहन, बच्चे और करीबी लोग मौजूद थे. उनकी मृत्यु की दुखद जानकारी उनके प्रचारक अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक बयान जारी कर दी है.
प्रचारक ने बयान जारी कर दी जानकारी
अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने संगीतकार के परिवार की और से एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि क्विंसी जोन्स अब इस दुनिया में नहीं हैं. यह हमारे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. हम इस वक्त परिवार की गोपनीयता का आग्रह करते हैं.’
क्विंसी जोन्स को इन पुरस्कारों से नवाजा गया
क्विंसी जोन्स हॉलीवुड में पॉप स्टार माइकल जैक्सन के साथ कई प्रतिष्ठित काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जैक्सन के पॉपुलर एल्बम ‘थ्रिलर’ का निर्माण किया था. इस एल्बम की लगभग 65 मिलियन कॉपीज बिकीं. बता दें कि उनकी यह प्रतिष्ठित एल्बम अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है. उन्हें अब तक 28 ग्रैमी पुरस्कार, दो मानद अकादमी पुरस्कार और एक एमी से नवाजा गया है.
Also Read: Helena Luke: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी ने इस दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में लिखा- अजीब लग रहा