Vastu Tips: घर हो या दुकान या कार्यालय, आज बिना प्रकाश के सब कुछ शून्य है. प्रकाश व्यवस्था रोजाना कामों के अनुसार की जाती है. कभी केवल प्रसन्नता प्रकट करने के लिए जैसे दिवाली, परिवार में खुशी के अवसर पर, घरों तथा कार्यालयों में रोशनी की जाती है. रंगों के अलावा बल्बों की रोशनी का भी हमारे मन, मस्तिष्क, कार्यशैली एवं भाग्य पर प्रभाव पड़ता है. बल्ब का सीधा संबंध रोशनी से होता है और रोशनी के तार सीधे घर की सकारात्मक ऊर्जा से जुड़े होते हैं. यदि प्राचीन समय की बात की जाए तो तब बल्ब नहीं हुआ करते थे तो दीपक का प्रयोग किया जाता था, लेकिन आज के समय में हम घर के हर हिस्से में दीपक नहीं जला सकते हैं. ऐसे में रोशनी के साधन बल्ब से संबंधित वास्तु का जिक्र करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि घर के किस कोने में कब, कहां और कैसे बल्ब जलाने से आपको लाभ होगा.
दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं बल्ब : दक्षिण पूर्व अग्नि की दिशा है और साथ ही साथ यह धन के प्रवाह की भी दिशा है. यह दिशा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि इस दिशा का संबंध हर शुभ कार्य के साथ जुड़ा है. अग्नि तत्व के असंतुलन की वजह से शुभ कार्यों में देरी होती है तथा कार्य बनते-बनते अचानक रुक जाते हैं. लाल बल्ब अग्नि दिशा में स्थापित कर देने से यह अग्नि को बल देता है और उसके संतुलन में मदद करता है. दक्षिण पूर्व दिशा के अंदर लाल बल्ब लगाने से हमें धन के प्रवाह में मदद मिलती है, साथ ही ऐसी रकम जो वापस नहीं आ रही या कोई हमें दे नहीं रहा और हम चाहते हैं कि उसकी रिकवरी हो जाए, ऐसी परिस्थिति में भी दक्षिण पूर्व दिशा में लाल बल्ब लगाने से रुका हुआ काम बन जाता है. अगर दक्षिण पूर्व दिशा के अंदर टॉयलेट है तो उसका उपाय तो करना ही चाहिए. साथ ही वहां पर एक लाल बल्ब जला दें तो काफी बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो सकते हैं. इस घटनाक्रम में हमें एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि यह लाल बल्ब हमेशा जलता रहे यानी कि हमें इसे कभी भी बंद नहीं करना है.
इस दिशा में ना लगाएं बल्ब : घर के हॉल या लिविंग रूम में कभी भी पश्चिम दिशा में बल्ब नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा को छोड़कर आप बाकी सभी दिशा में बल्ब लगा सकते हैं. हॉल में उत्तर दिशा में एक ट्यूबलाइट लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में लड़ाई-झगड़े कम होते हैं और खुशियां ज्यादा रहती हैं. बाथरूम में दक्षिण दिशा की ओर बल्ब कभी नहीं लगाना चाहिए. इससे निगेटिव एनर्जी फैलती है.
Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन
इस दिशा में बल्ब लगाने से अन्न की कमी नहीं होती: किचन में बल्ब लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि ये पूर्व दिशा वाली दीवार पर जरूर लगा हो. यदि आपके किचन का प्लेटफॉर्म उत्तर दिशा की ओर है तो एक बल्ब आप वहां भी लगा सकते हैं. हालांकि, पूर्व दिशा वाली दीवार पर बल्ब का होना अतिआवश्यक होता है. यहां बल्ब लगाने से कभी अन्न की कमी नहीं होती है.
बेडरूम में लगाएं बल्ब : बेडरूम में जिस दिशा में आपका बेड रखा है, उसके ठीक सामने वाली दीवार पर बल्ब लगाना शुभ माना जाता है. इससे शादीशुदा कपल के रिश्तों में मिठास आती है.
इस समय जलाएं बल्ब : शाम के समय घर के सारे बल्बों को एक बार जरूर जलाना चाहिए. आप चाहे तो बाद में इसे बंद कर सकते हैं, लेकिन घर के आंगन और पूजा घर में शाम के वक्त कभी अंधेरा न रहने दें. यहां बल्ब जलते रहना चाहिए. ये अच्छे भाग्य के लिए जरूरी होता है.
Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!
Tags: Astrology, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 21:25 IST