Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 Worldwide Collection: दुनिया भर में पुष्पा 2 का बजा डंका,...

Pushpa 2 Worldwide Collection: दुनिया भर में पुष्पा 2 का बजा डंका, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

Pushpa 2 Worldwide Collection: सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल पहले दिन 257 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर बन गई. फिल्म का क्रेज इस कदर है कि 5 दिसंबर को कई थियेटर्स में मॉर्निंग से लेकर नाइट शोज तक हाउसफुल रहें. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पुष्पा 2: द रूल ने दुनिया भर में कमाए इतने करोड़

पुष्पा 2: द रूल ने भारत में तेलुगु राज्यों और हिंदी बेल्ट से बड़ी संख्या में कमाई की. हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के साथ इसने जवान, पठान जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी संस्करण में 67 करोड़ रुपये, तेलुगु संस्करण में 95.1 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ संस्करण में 1 करोड़ रुपये और मलयालम संस्करण ने कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

  • पुष्पा 2 – 257 करोड़
  • बाहुबली 2 – 200 करोड़
  • आरआरआर – 189 करोड़
  • केजीएफ 2 – 161 करोड़
  • कल्कि 2898 AD – 161 करोड़
  • सिंह – 144 करोड़
  • सालार – 143 करोड़
  • देवारा – 132 करोड़
  • जवान – 127 करोड़
  • साहो – 116 करोड़
  • एनिमल- 108 करोड़
  • पठान – 107 करोड़
  • आदिपुरुष – 104 करोड़
  • द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल द टाइम – 99 करोड़
  • 2.0 – 94 करोड़
  • जेलर – 90 करोड़
  • टाइगर 3 – 89 करोड़
  • बीस्ट – 84 करोड़
  • स्त्री 2 – 82.50 करोड़
  • पोन्नियिन सेलवन I – 80 करोड़

Also Read- Pushpa 2: जवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अल्लू अर्जुन ने सचमुच मेरे…

Also Read- Pushpa 2 Collection Day 1: सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुष्पा 2 बनी 2024 की नंबर 1 फिल्म, ओपनिंग डे पर की तगड़ी कमाई


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular