Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentगांधी मैदान में पुष्पा-2 का ट्रेलर लांच, अल्लू अर्जुन और रश्मिका को...

गांधी मैदान में पुष्पा-2 का ट्रेलर लांच, अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देख बेकाबू हुई भीड़

साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को बिहार से इतना प्यार मिला कि इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा द रूल’ पटना के गांधी मैदान में रविवार की शाम को लांच किया गया. स्टेज पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने बिहारवासियों को संबोधित किया. उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में पूरे बिहार से फैंस दोपहर से ही मैदान में अपना स्थान जमा लिए थे. हालांकि, इसके बावजूद शाम के पांच बजते-बजते लोगों का भीड़ इतना हो गई कि उसे कंट्रोल करने के लिे पांच से छह राउंड लाठीचार्ज किया गया. मैदान में बने वॉट टावर पर सैकड़ों की संख्या में लोग चढ़े थे. हर 10 से 15 मिनट में जगह-जगह बैरिकेड टूटता रहा. क्योंकि, सभी के ऊपर लोग चढ़ गये थे. वहीं, गेट नंबर 10 के पास इवेंट के पास लेने के लिए फैंस एक-दूसरे से भिड़ भी गए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस पास पकड़ने के लिए दौड़ते हुए और एक-दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर लांच होते ही पुष्पा के फैंस का उत्साह हुआ दोगुना 

कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ होने के बाद भी ट्रेलर लांच होते ही पुष्पा के फैंस का उत्साह दोगुना हो गया. कई लोग अपने परिवार के संग पहुंचे थे, तो कई लोग अपने दोस्तों के संग ट्रेलर लांच कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे. सभी कला संस्कृति के मामले में समृद्ध हो रहे बिहार की भी चर्चा करते हुए दिखे. शाम 6.03 बजे जैसे ही ट्रेलर लांच हुआ लोग अपने मोबाइल से इस घड़ी को कैद करते दिखे. इसके बाद कई राउंड शॉट वाले रंग-बिरंगे पटाखे भी खुले आसमान में छोड़े गये. यह नजारा अपने आप में बिहार के लिए ऐतिहासिक था. इसके बाद अक्षरा सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मालूम हो सुकुमार के निर्देशन में बनी यह मूवी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Patna में दिखा अल्लू अर्जुन का क्रेज, बोले- आपके प्यार के आगे झुक गया पुष्पा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular