Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर ने मचाया भौकाल, केजीएफ...

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर ने मचाया भौकाल, केजीएफ को दी जबरदस्त टक्कर टॉप 3 में बनाई जगह

Pushpa 2: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाका कर दिया. फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे, और ट्रेलर आते ही उसे वायरल कर दिया. सिर्फ 24 घंटे में इसने 102 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए.

कई भाषाओं में रिलीज और रिकॉर्ड तोड़ व्यूज

पुष्पा 2 का ट्रेलर कई भाषाओं में रिलीज हुआ. हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा 49 मिलियन व्यूज बटोरे. तेलुगु में इसे 44 मिलियन व्यूज मिले, तमिल में 5.2 मिलियन, और कन्नड़ और मलयालम में 1.9 मिलियन व्यूज आए.

Pushpa 2

आदिपुरुष को पीछे छोड़ा, सालार और केजीएफ से कांटे की टक्कर

ट्रेलर व्यूज के मामले में इसने प्रभास की आदिपुरुष(74 मिलियन) को 37.83% ज्यादा व्यूज़ के साथ पीछे छोड़ दिया. अब यह भारत का तीसरा सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर बन गया है. पहले दो पायदान पर Salaar (113.2 मिलियन) और केजीएफ चैप्टर 2 (106.5 मिलियन) हैं.

ग्रैंड इवेंट ने बढ़ाया ट्रेलर का क्रेज

पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में एक भव्य इवेंट में लॉन्च हुआ. इस इवेंट में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल हुए. यही नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर भी ट्रेलर को जमकर पसंद किया जा रहा है.

टॉप 10 में शामिल ट्रेलर की लिस्ट

भारत के टॉप 10 ट्रेलर की लिस्ट में अब पुष्पा 2 भी शामिल हो गया है.

  1. सालार– 113.2 मिलियन
  2. केजीएफ चैप्टर 2 – 106.5 मिलियन
  3. पुष्पा 2 – 102 मिलियन
  4. आदिपुरुष– 74 मिलियन
  5. सालार(Trailer 2) – 72.2 मिलियन
  6. एनिमल– 71.4 मिलियन
  7. डंकी– 58.5 मिलियन
  8. राधे श्याम– 57.5 मिलियन
  9. जवान प्रिव्यू– 55 मिलियन
  10. सिंघम अगेन– 51.95 मिलियन

ट्रेलर को लेकर फैंस का रिएक्शन

हालांकि, कुछ लोगों को ट्रेलर एवरेज लगा, लेकिन ज्यादा दर्शकों ने इसे थम्स अप दिया है. पॉलिटिकल ड्रामा और एक्शन के जबरदस्त मिक्स ने फैंस को ट्रेलर से बांधे रखा है.

Also Read:Pushpa 2 Trailer Review: फ्लॉवर नहीं वाइल्ड फायर है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, फैंस ने कहा- बवाल है ये…

Also Read:Pushpa-2: भीड़ को नहीं रोक पा रहे सुरक्षाकर्मी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका तक पहुंची आम पब्लिक, देखें लेटेस्ट PHOTO



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular