Pushpa 2: सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2: द रूल को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है. एक लंबे इंताजर के बाद फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई. सिर्फ तीन दिन में ही मूवी ने 383.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म का राम गोपाल वर्मा ने रिव्यू किया है. उन्होंने क्या कहा, इसके बारे में आपको बताते हैं.
राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर पुष्पा 2 का रिव्यू करते हुए लिखा, पुष्पा 2 में पुष्पा के कैरेक्टर का मेरा रिव्यू. ”भारतीय फिल्मों में तेजी से उकेरे गए पात्र बहुत कम होते हैं और यह और भी दुर्लभ है कि एक स्टार खुद अपनी छवि को नजरअंदाज कर देगा और वास्तव में पात्र बन जाएगा. पुष्पा जैसा किरदार देखना उन बहुत ही दुर्लभ घटनाओं में से एक है, जिसमें एक दर्शक के रूप में मैं वास्तव में विश्वास करता हूं कि एक पात्र जैसे पुष्पा रियल में हो सकता है. पुष्पा का किरदार बेहद विपरीत व्यक्तित्व के गुणों से बना है, जैसे कि मासूमियत और चतुराई का मिश्रण, और एक सुपर ईगो जो कमजोरी के साथ मिला हुआ है.”
राम गोपाल वर्मा बोले- पुष्पा के किरदार के…
राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, ”यह बहुत आसान है कि कोई भी एक्टर उसके सामने प्रस्तुत परिदृश्यों में टॉप पर आ सकता है. हालांकि अल्लू अर्जुन ने इसे ऐसे निभाया कि कुछ अवास्तविक सीन भी वास्तविक लगते हैं. इससे एक ऐसा अनोखा मेल होता है कि यह बताना मुश्किल है कि क्या पात्र फिल्म को बना रहा है या फिल्म पात्र को बना रही है.” आखिरी में उन्होंने लिखा, ”सॉरी, लेकिन पुष्पा के किरदार के माध्यम से यात्रा करने के बाद मुझे लगता है कि असली अल्लू अर्जुन भी कम पड़ जाएंगे.” बता दें कि मूवी मे फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी है.
Also Read- Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ FLOP होगी या HIT? जानें क्या बोल रही पब्लिक