Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-...

Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज बॉलीवुड में कौन सा हीरो मजदूर…

Pushpa 2: पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सुकुमार की ओर से निर्देशित फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये का है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर मूवी ने एक हफ्ते में ही फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म में अल्लू की तारीफ फैंस करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर भी राम गोपाल वर्मा, मोहन लाल जैसे स्टार्स ने फिल्म की सराहना की. अब कंगना रनौत ने भी मूवी की प्रशंसा की.

कंगना रनौत ने पुष्पा 2 की सक्सेस पर दी अपनी प्रतिक्रिया

आजतक से बात करते हुए कंगना रनौत ने पुष्पा 2 की सक्सेस पर अपनी बात रखी. एक्ट्रेस ने कहा, अब जैसा आप कहते हैं पुष्पा, इसके सफलता के पीछे क्या वजह है. देखिए पहले जितने भी हमारे फिल्म इंडस्ट्री में जो लोग आते थे, वह बाहर से आते थे. उन्होंने देखा होता था कि रिक्शा चलाना कैसे होता है. घर में माता कैसे काम करती है. मार्केट जब आप सब्जी लाने जाते हैं तब पसीन जो आता है, तो आपको क्या फील होता है. ये लोग एक बबल में जीने वाले लोग हैं. तभी मुझे उनसे बहुत प्रॉब्लम है कि उन्हें उस बबल से निकलना ही नहीं है. जिम, प्रोटीन शेक, इंजेक्शन. इन लोगों का रियलिटी से को कनेक्शन ही नहीं है.

कंगना रनौत बोलीं- आप कुछ तो रियलिटी चेक रखिए

कंगना रनौत ने ये भी कहा, अगर आप देखेंगे पुष्पा में, उसमें वह एक्टर एक मजदूर के लोग में दिखे हैं. आप सोच सकते हैं कि आज बॉलीवुड में कौन सा हीरो मजदूर का रोल निभाएगा. कोई मजदूर का रोल नहीं करना चाहता. इन सबको 6 पैक एब्स, एक हॉट बेब, बीच, बाइक, आइटम नंबर, बहुत है. जब आप किसी व्यक्तित्व के लिए इतने संवेदनशील होते हैं, तभी ऐसा किरदार आप प्ले कर सकते हैं. उन्होंने इस किरदार को कॉन्फिडेंटली से निभाया है. आप कुछ तो रियलिटी चेक रखिए.

Also Read- Allu Arjun: जेल से बाहर आते ही अल्लू अर्जुन ने पूरे मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी

Also Read- Allu Arjun: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह-सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन, ये खास 2 लोग पहुंचे रिसीव करने, VIDEO


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular