Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 Ending Explained:

Pushpa 2 Ending Explained:

Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पा 2 की एंडिंग ऐसी है जो दर्शकों को झकझोर कर रख देती है. कहानी में पुष्पराज अपनी भांजी के साथ हुई बदसलूकी का बदला लेता है. वह उन लोगों को सजा देता है जो उसकी भांजी का अपमान करते हैं. इस चीज से उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है, क्योंकि उसका सामना उन ताकतवर लोगों से होता है जो बड़े राजनेताओं से जुड़े होते हैं.

पुष्पा और उसका परिवार खतरे में

पुष्पा का यह कदम उसे उसकी फैमिली के साथ खड़ा कर देता है. उसके सौतेले भाई मोहन राज, जो अब तक उससे दूर थे, अपनी गलती मानकर उसे अपनी बेटी की शादी में बुलाते हैं. पुष्पा और उसका परिवार शादी में खुशी-खुशी जाता है. लेकिन इसी बीच कहानी में नया मोड़ आता है.

Pushpa 2 ending explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे 2

शादी में धमाका और नई दुश्मनी

शादी के दौरान एक अंजान शख्स एक खतरनाक गिफ्ट लेकर आता है. यह गिफ्ट एक बम होता है, जो शादी में बड़ा धमाका कर देता है. इस धमाके से पुष्पा और उसकी फैमिली की जान खतरे में पड़ जाती है. श्रीवल्ली , जो इस वक्त प्रेग्नेंट है, और परिवार के बाकी सदस्य इस धमाके में बुरी तरह फंस जाते हैं.

नया दुश्मन कौन है?

पुष्पा 2 की एंडिंग में यह दिखाया गया है कि एक चेहरा-ढका शख्स इस धमाके के पीछे है. यह शख्स पुष्पा और उसके परिवार को खत्म करना चाहता है. लेकिन यह कौन है? क्या यह पुष्पा के पुराने दुश्मनों से जुड़ा है या कोई नई कहानी की शुरुआत है?

पुष्पा 3 में क्या होगा?

पुष्पा 2 का अंत दर्शकों को कई सवालों के साथ छोड़ता है. क्या पुष्पा और उसकी फैमिली इस हमले से बच पाएगी? श्रीवल्ली और उनके होने वाले बच्चे का क्या होगा? इस नए दुश्मन का सच क्या है? पुष्पा 3 में इन सवालों के जवाब मिलेंगे और कहानी और भी अडवेंचरस होगी.

Also read:Pushpa 3: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म में हुई अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular