Pushpa 2: साल 2024 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म पुष्पा 2 आखिरकार 5 दिसंबर को रिलीज हो गई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह धमाकेदार फिल्म अपने पहले ही दिन धूम मचा रही है. पुष्पा: द राइज की जबरदस्त सफलता के बाद, इसके सीक्वल ने भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है.
क्या सच में श्रीवल्ली की होगी मौत?
फिल्म की रिलीज से पहले सबसे बड़ा सवाल था कि क्या इस बार श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी? फैंस इस सस्पेंस से परेशान थे कि कहीं पुष्पा 2 में श्रीवल्ली को अलविदा तो नहीं कहना पड़ेगा. लेकिन, अब यह सस्पेंस खत्म हो गया है, फिल्म में श्रीवल्ली की मौत नहीं दिखाई गई है, बल्कि इस बार उनका और पुष्पाराज का रोमांस नए लेवल पर देखने को मिला है.
रोमांस और एक्शन का डबल धमाका
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने इस बार भी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. जहां पुष्पाराज का दमदार एक्शन पूरे फिल्म को बांध कर रखता है, वहीं श्रीवल्ली के साथ उनके इमोशनल और रोमांटिक सीन्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
पुष्पा 3 में होगी श्रीवल्ली की वापसी?
फिल्म में एक और बड़ा ट्विस्ट यह है कि श्रीवल्ली मां बनने वाली हैं, यह हिंट साफ तौर पर इशारा करता है कि श्रीवल्ली को लेकर पुष्पा 3 में बड़ी कहानी बनने वाली है. फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि रश्मिका मंदाना का यह प्यारा किरदार अगले पार्ट में भी दिखाई देगा.
Also Read: Pushpa 2 Vs Pushpa Box Office: पुष्पराज की कहानी ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई कर बनाए बड़े रिकॉर्ड
Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे