Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 Collection Day 7: ‘पुष्पा 2’ की दहाड़ से कांपा बॉक्स...

Pushpa 2 Collection Day 7: ‘पुष्पा 2’ की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन कलेक्शन बना तूफान, जानें टोटल कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. सुकुमार की ओर से निर्देशित एक्शन-ड्रामा फिल्म को देखने के लिए सिन्माघरों में लोगों की भीड़ दिख रही. अल्लू का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 7वें दिन कितना कलेक्शन रहा, यहां जान लीजिए.

जानें पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वाइज

  • पुष्पा 2 कलेक्शन पहला दिन -174.85 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन तीसरा दिन- 119.25 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन चौथा दिन- 141.5 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन पांचवा दिन- 64.45 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन छठा दिन- 51.55करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2 कलेक्शन सातवां दिन- 42 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन- 687 करोड़ रुपये

इस शख्स ने की ‘पुष्पा 2: द रूल’ की तारीफ

‘पुष्पा 2: द रूल’ की तारीफ अभी तक कई सारे सेलेब्स ने दिल खोलकर की. हाल ही में वेंकटेश ने फिल्म की तारीफ एक्स पर की. उन्होंने लिखा, “एक जबरदस्त और अविस्मरणीय प्रदर्शन अल्लू अर्जुन. स्क्रीन पर आपसे नजर नहीं हटी. ये देखकर खुशी हो रही है कि पूरे देश में फिल्म को सेलिब्रेट किया जा रहा. रश्मिका मंदाना आप अद्भुत थीं. पूरी टीम को बधाई. अल्लू ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, सर, आपका थैंक्यू. आपकी तरफ से ऐसा कहना बहुत स्पेशल है. बहुत खुशी हुई कि आपको हमारा काम पसंद आया. थैंक्यू सर. बता दें कि फिल्म में एक्टर पुष्पा राज नामक एक लाल चंदन तस्कर की भूमिका में हैं. उसकी पत्ना की भूमिका में रश्मिका है. जबकि फहद फासिल उनके दुश्मन के किरदार में दिखे हैं.

Also Read- Pushpa 2: राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू, कहा- अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को ऐसे निभाया…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular