Wednesday, December 4, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2: 1 हफ्ते की देरी से रिलीज होंगे 3D शोज, हिंदी...

Pushpa 2: 1 हफ्ते की देरी से रिलीज होंगे 3D शोज, हिंदी बेल्ट में धीमे रिस्पॉन्स से मेकर्स परेशान

Pushpa 2: ऑलू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल का 3D वर्जन अब 5 दिसंबर की जगह 13 दिसंबर को रिलीज होगा. मेकर्स ने इस देरी बात पर मोहर लगते हुए कहा कि 3D प्रिंट्स अभी तैयार नहीं हैं. ऐसे में दर्शक फिलहाल फिल्म को 2D फॉर्मेट में देख सकते हैं.

मल्टीप्लेक्स के मैनेजर्स ने की पुष्टि

एक मल्टीप्लेक्स मैनेजर ने बताया, “हमने 3D में कुछ शोज दिखाने की तैयारी की थी, लेकिन अब ये शोज 2D में दिखाए जाएंगे. 3D ग्लासेस के पैसे भी रिफंड करने पड़ेंगे, जिससे काम बढ़ा है, लेकिन फिल्म के लिए उत्साह बना हुआ है. एडवांस बुकिंग शानदार है.”

Pushpa 2: 1 हफ्ते की देरी से रिलीज होंगे 3d शोज, हिंदी बेल्ट में धीमे रिस्पॉन्स से मेकर्स परेशान 2

हिंदी वर्जन को धीमे रिस्पॉन्स से झटका

फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शुरुआती शोज नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी गानों को कमजोर रिस्पॉन्स और धीमी एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को टेंशन में है. हालांकि, 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीमियर होंगे.

मेकर्स की मुश्किलें और प्रयास

एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने कहा, “फिल्म को समय पर पूरा करने और पांच भाषाओं में रिलीज करने के लिए मेकर्स ने कड़ी मेहनत की है. हालांकि, 3D और IMAX फॉर्मेट्स को लेकर विवाद भी हो रहा है. कई थिएटर चेन का कहना है कि 3D के लिए ज्यादा कीमत वसूलना सही नहीं है, क्योंकि यह फिल्म CGI-हेवी नहीं है.”

फिल्म का प्रमोशन और रिलीज

मेकर्स ने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हालांकि, 3D फॉर्मेट और धीमी हिंदी एडवांस बुकिंग के बावजूद, फिल्म की कमर्शियल अपील मजबूत बनी हुई है.

Also read: Pushpa 3: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म में हुई अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री, रिपोर्ट



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular