Friday, November 22, 2024
HomeSportsBihar News: खेल के रंग में रंगा पूर्णिया, राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता...

Bihar News: खेल के रंग में रंगा पूर्णिया, राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Bihar News: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम कुंदन कुमार ने किया. राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा सभी को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने खिलाड़ियों के लिए सरकार की योजना मेडल लाओ, नौकरी पाओ का भी जिक्र किया.

खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में लिया हिस्सा

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने सबसे पहले भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. इस मार्च पास्ट में स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों ने ढोल की थाप पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. स्टेडियम एवं मैदान में सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान में किलकारी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ.

मार्च पास्ट करते खिलाड़ी

खिलाड़ियों से की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर परचम लहराने की अपील

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया की धरती पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्कूली खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि यह जिला देश का सबसे पुराना जिला है. आप यहां अपनी प्रतिभा दिखाने आए हैं. आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

पूर्णिया में बनेगा एस्ट्रोटर्फ और सिंथेटिक टर्फ

डीएम ने कहा कि खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर प्रतिष्ठित नौकरी मिल सकती है. यहां एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक है और हॉकी में यहां की लड़कियां काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जिले में एस्ट्रोटर्फ और सिंथेटिक टर्फ के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. बहुत जल्द यहां हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ उपलब्ध हो जाएगा. करीब 6.25 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा, ताकि हमारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेल सकें. 20 एकड़ में खेल गांव बनाने का जिला प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य आपके अंदर की प्रतिभा को अवसर देना और उसे निखारने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना है. हार-जीत तो लगी रहेगी, आपको खेल भावना से खेलना है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराना है.

हॉकी में भोजपुर ने बक्सर को तथा खगड़िया ने कैमूर को हराया

राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत पहले दिन राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर-17 में बिहार के 6 जिलों की टीमें पहुंची. पहला मैच राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में पूर्णिया और भागलपुर के बीच खेला जाना था, लेकिन भागलपुर की टीम के नहीं पहुंचने के कारण पहला मैच नहीं हुआ. इस कारण पूर्णिया को बाई का लाभ मिला. दूसरा मैच भोजपुर और बक्सर के बीच खेला गया, जबकि तीसरा मैच खगड़िया और कैमूर के बीच हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल में खूब पसीना बहाया और बेहतर प्रदर्शन किया. दूसरे मैच में भोजपुर ने बक्सर को 2-0 से हराया. जबकि तीसरे मैच में खगड़िया ने कैमूर को 1-0 से हराया.

गोला फेंक फाइनल में सारण के दिव्यांशु शेखर आये प्रथम

एथलेटिक्स के शॉटपुट फाइनल में सारण के दिव्यांशु शेखर ने 14.9 मीटर गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह मुजफ्फरपुर के अंकित कुमार ने 11.45 मीटर फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि लखीसराय के शिवम कुमार ने 9.89 मीटर की दूरी तक शॉटपुट फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले तकनीकी पदाधिकारियों में एमएच रहमान, नसर आलम, पीके मानस, राजा कुमार, कुंदन कुमार, शहंशाह आलम, दराकशीद आलम, नरेश कुमार, मुर्शीद खान, मो. साकिब, शंभू कुमार, संजय राय आदि शामिल थे.

Also Read

Gopalganj News : कल धरती पर उतरेगा देवलोक, मां सिंहासनी के दरबार में जलेंगे 51 हजार से ज्यादा दीये

Sonepur Mela: सोनपुर मेला में 2.5 लाख तक बिक रहे हैं बैल, किसान से लेकर VIP तक पहुंचते हैं खरीदने


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular