Friday, November 15, 2024
HomeReligionPuja Path Niyam: पूजा पाठ के दौरान पता होना चाहिए इन बातों...

Puja Path Niyam: पूजा पाठ के दौरान पता होना चाहिए इन बातों का, वरना…

Puja Path Niyam: पूजा पाठ तथा उसमें की गई सुरक्षा को लेकर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.क्योंकि पूजा पाठ का धार्मिक महत्व है लेकिन उसमें सुरक्षा के साथ अगर पूजा पाठ किया जाए उसका महत्व और बढ़ जाता है. सुरक्षा प्रायः सभी वयोक्ति की दिन की शुरूआत अद्यात्मिक जीवन से शुरू होता है बाद में सुरक्षा पर ध्यान देते है यह सही है पर सुरक्षा हम केवल अपने शरीर का करते है,यह सही है लेकिन सुरक्षा में हम ब्रश करते है करते हमारा दांत ठीक रहे स्नान करते है ,कमरे की सफाई साफ या नया वस्त्र धारण करना फिर जब हम घर से बहार निकलते है भगवान का आशीष लेकर निकल पड़ते है. भागदौड़ के जिंदगी में समय का अभाव.लेकिन हमें यह ज्ञात होना चाहिए पूजा पाठ के साथ सुरक्षा की ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है.

चाहे छोटी पूजा रहे या बड़ा.पूजा उपयोग में होने वाले वस्तु का प्रयोग सही तरीके से करे उसमे प्रयोग होने वाले प्रसाद तथा अन्य वस्तु को सही तरह का होना चाहिए समन्तः जब हम पूजा में उपयोग होने वाले का उपयोग करते है सस्ते भाव के चक्कर में किसी भी तरह का सामान खरीदारी लेते है जैसे प्रसाद में होने वाले वस्तु सस्ते में खरीद कर पूजा में उपयोग कर लेते है लेकिन यह बात ध्यान में रखना चाहिए सस्ते भाव में प्रसाद के रूप में किए गए वस्तु पूजा समाप्त होने के बाद हमारे बच्चे तथा परिवार के सदस्य उस प्रसाद को खाते है.

Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा 2024 पर मिलेगी देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद, जानें इस दिन चांद की पूजा का महत्व 

पूजा में होने वाले दीपक का महत्व

हमें मालूम होना चाहिए पूजा में उपयोग में होने वाले दिया का प्रयोग में हमेशा मिटटी के बनी दिया का प्रयोग करे मेटल से बने हुए दिए ज्यादा समय जलने के बाद गर्म हो जाता है. उसमे प्रयोग में होने वाले तेल या घी का उपयोग करते है गर्म होकर नीचे गिरता है जिसे वहा की जगह खराब हो जाती है. तथा द्रब्य से बने हुए दिए ज्यादा देर तक जलाने के बाद गर्म होता है अगर गलती से दीपक का स्पर्श होने से हाथ भी जल जाती है .

सस्ते तेल या घी का उपयोग नहीं करें

घर में होने वाले पूजा पाठ में सस्ते घी या तेल का उपयोग कभी नहीं करे पूजा में दीपक का प्रयोग पारिवारिक वातावरण के ठीक करने के लिए किया जाता है परिवार में रोग नहीं बढे,लेकिन आज कल पूजा में सस्ते तेल या घी का प्रयोग करते है इससे निकलने वाले धुएं पारिवारिक वातावरण को दूषित करता है जिसे बीमारी बढ़ जाती है.दूसरी बात इस तेल या घी से पूजा में होने वाले वस्तु में डालने के बाद वह और खतरनाक बन जाता है .

पूजा सामग्री

पूजा में उपयोग होने वाले वस्तुओ को सस्ते वाले घटिया सामग्री का उपयोग करने से पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता है साथ ही उस वस्तु को हाथ में उपयोग करने पर हाथ खराब हो जाता है.

अगरबती

पूजा करते समय अगरबती का का उपयोग ध्यान से करे. इधर उधर जलाकर रखने से आग का भय बना रहता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular