Monday, November 18, 2024
HomeReligionक्या आप भी प्रसाद लेते समय करते हैं ये गलती? प्रेमानंद महाराज...

क्या आप भी प्रसाद लेते समय करते हैं ये गलती? प्रेमानंद महाराज ने बताया प्रसाद लेने का सही तरीका

हाइलाइट्स

प्रसाद लेते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए.प्रसाद का एक भी दाना नीचे ना गिरे.

Premanand Maharaj On Prasad: प्रेमानंद महाराज सतसंग के माध्यम से काफी लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. महाराज जी हमेशा अच्छे और सच्चे मार्ग पर चलने की सीख देते हैं. उनके सत्संग के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. हालांकि वृंदावन के आश्रम में भी उनसे मिलने कई भक्त जाते हैं और अपने मन की व्यथा उनके सामने रखते हैं. कई लोग उनसे प्रश्न भी करते हैं और महाराज जी बड़े सहजता से उन्हें उत्तर देते हुए समझाते हैं. हाल ही में उनका एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रसाद लेने के दौरान कुछ नियमों को बताया है. उन्होंने बताया कि प्रसाद को लेते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमें प्रसाद लेते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए कि उसका एक भी दाना नीचे ना गिरे और कभी भी प्रसाद का अपमान ना हो. प्रसाद को लेने के बाद उसे कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि अगर हम ऐसा करते हैं तो वह प्रसाद का अपमान होता है.

यह भी पढ़ें – पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण किस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी? यहां भूलकर भी ना लगाएं, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबतें!

क्या करें?
आगे प्रेमानंद जी कहते हैं कि कई लोग प्रसाद ले लेते हैं, फिर उसे थोड़ा सा खाने के बाद कूड़ेदान में फेंक देते हैं. अगर ऐसा किया जाता है तो यह बिल्कुल नहीं करना चाहिए.क्योंकि अगर आपने प्रसाद लेकर फेंक दिया तो भगवान की आराधना करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब भी महापुरुषों से प्रसाद गिर जाता है तो वे एक एक दाना उठाकर उसे सिर से लगाकर प्रणाम करते हैं और फिर उसे खाते हैं.

यह भी पढ़ें – एक ही राशि के पति-पत्नी की कैसी होती है ट्यूनिंग? इन जातकों की आपस में कभी नहीं बनती, ये लोग रखते हैं एक-दूसरे का ख्याल!

प्रसाद को देखते ही क्या करें?
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जब भी हम प्रसाद को देखते हैं तो उसे हमेशा खड़े होकर लेना चाहिए. वह कहते हैं कि प्रसाद को देखते ही सबसे पहले खड़े हो जाएं, फिर उसे प्रणाम करके चार बार परिक्रमा करें. उन्होंने बताया कि अगर मनुष्य इतना मात्र कर दे तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Premanand Maharaj


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular