PM Kisan: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दूसरे ही दिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 9.3 करोड़ किसानों को तोहफा दिया है. उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी करने संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है. अधिकारियों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर दिया है और उन्होंने इसकी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
पीएम किसान 20 हजार करोड़ रुपये जारी
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं जारी करने के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई सरकार का पहला फैसला किसानों के कल्याण के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आने वाले समय में सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहती है. पीएम किसान की 17वीं किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और इसके तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
किसानों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
अधिकारियों के अनुसार, फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं.
और पढ़ें: छप्परफाड़ पैसा बरसा रहा आनंद महिंद्रा का यह स्टॉक, निवेश करना कितना रहेगा फायदेमंद
साल 6000 रुपये किसानों को देती है सरकार
बताते चलें कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये का भुगतान करती है. उन्हें यह पैसा प्रत्येक चार-चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में प्रदान किया जाता है. यह पैसा किसानों के खाते में डाइरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 10 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया.
और पढ़ें: Stock Market Scam: शरद पवार वाली एनसीपी ने की जेपीसी जांच की मांग