Cannes 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल दिखेंगे. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस 17 साल बाद कान्स में नजर आई. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है. उनका अंदाज देख फैंस की नजरें उनसे हट नहीं रही.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा ने चलाया अपना जादू
प्रीति जिंटा कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दी. एक्ट्रेस ने 17 साल बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल में वापसी की. हालांकि उनका रेड कार्पेट पर वॉक करना अभी बाकी है. प्रीति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना लुक फ्लॉन्ट करती दिख रही है. इस बूमरैंग वीडियो में वो व्हाइट शिमरी पर्ल गाउन पहने दिखी. बालों का उन्होंने बन बनाया हुआ है और पर्ल इयररिंग पहना है. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ओ हुस्न परी. एक यूजर ने लिखा, आपसे नजर नहीं हट रही. वहीं, अब उनके चाहने वाले वेट कर रहे हैं कि कब वो कॉन्स के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी.
Sohail Khan की ईद पार्टी में सलमान खान दिखे बेहद स्टाइलिश; प्रीति जिंटा, बॉबी देओल सहित इन स्टार्स ने बढ़ाई रौनक
Lahore 1947: प्रीति जिंटा ने शुरू की सनी देओल की फिल्म की शूटिंग, शेयर किए कई फोटोज, आप भी देखें
कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्यों शामिल हुई प्रीति जिंटा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा भारतीय सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स पुरस्कार देंगी. संतोष और प्रीति एक साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म दिल से में भी काम किया था. इसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने भी काम किया था. वहीं, प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में बिजी है. इसका निर्माण आमिर खान कर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में मूवी की घोषणा की गई थी और इसमें शबाना आजमी और अली फजल भी है. मूवी नें सनी के बेटे करण देओल भी होंगे.
Crew OTT Release: इस ओटीटी पर ‘क्रू’ हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय