Saturday, November 16, 2024
HomeHealthPregnancy Test: माहवारी मिस होने पर तुरंत करवा लें प्रेगनेंसी टेस्ट

Pregnancy Test: माहवारी मिस होने पर तुरंत करवा लें प्रेगनेंसी टेस्ट

Pregnancy Test: महिलाओं में पीरियड्स यानी माहवारी आना सबसे जरूरी होता है. इसकी शुरुआत लड़कियों में 12 से 15 साल के उम्र के बीच ही हो जाता है जो 50 साल तक पहुंचते ही बंद हो जाता है. हालांकि इस बीच महिलाओं में कई कारणों से भी माहवारी अनियमित हो जाते हैं. कई बार तो जब महिलाएं अधिक तनाव लेती हैं तब भी पीरियड आगे-पीछे हो जाता है.  लेकिन अगर  माहवारी यानी पीरियड्स आने में एक हफ्ते से ज्यादा देरी हो चुकी है, तो यह प्रेगनेंसी की ओर भी इशारा करता है. हम इस लेख के जरिए जानेंगे पीरियड यानी माहवारी मिस होने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं.

माहवारी मिस होने का क्या है कारण?

Delayed period, pic by: social media

कई बार माहवारी मिस होने के अन्य कारण भी हो सकते हैं. उन्हीं में से दो कारण एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन भी है. इन दो मुख्य हार्मोन के वजह से भी पीरियड साइकिल कंट्रोल हो जाता है. अगर हार्मोन्स का लेवल असंतुलित हो जाता है, तो भी माहवारी मिस हो सकते हैं. महिलाओं में माहवारी मिस होने का अन्य वजह पीसीओएस या पीसीओडी होना भी है. जिसमें अंडाशय में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं और पीरियड्स मिस होने लगते हैं. हालांकि ज्यादातर महिलाओं में प्रेग्नेंसी का पहला लक्षण ही पीरियड्स का मिस होना होता है. 

Also Read: आप भी समझिए शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत को

प्रेग्नेंसी की शुरुआती लक्षण

Pregnancy
Pregnancy

माहवारी यानी पीरियड का मिस होने भी प्रेग्नेंसी की शुरुआती लक्षण होते हैं. हालांकि जब एक महिला का पीरियड मिस हो जाता है तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में ज्यादा थकान, निपल्स के आकार में बदलाव होना, उल्टी, पूरे समय नींद आना, बार-बार पेशाब आना, मूड स्विंग आदि यह सब प्रेग्नेंसी के ही लक्षण होते हैं. ऐसे में अगर आपके साथ ही इस तरह के संकेत देखने को मिल रहा है तो तुरंत प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा लें.

Also Read: ये हैं विटामिन्स सप्लीमेंट्स ज्यादा लेने से सेहत पर होने वाले दुष्प्रभाव


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular