Hockey: भारत के रिटायर्ड गोलकीपर और भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच पीआर श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने गोलकीपर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है. श्रीजेश को यह सम्मान तीसरी बार दिया जा रहा है. इससे पहले उन्हें 2020-21 और 2022-23 में भी इस सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को भी मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. दोनों ही खिलाड़ी भारत के टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता टीम के हिस्सा थे. हरमनप्रीत पेरिस ओलंपिक में 10 गोल कर टॉप स्कोरर रहे थे. हरमनप्रीत को भी यह पुरस्कार तीसरी बार दिया गया. उन्हें 2020-21 और 2021-22 के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हुए मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में ढाल बनकर गोल बचाए थे. भारत वह मैच 4-2 से जीता था. ओलंपिक में गोलकीपर ने कुल 62 गोल के मौकों में 50 गोल बचाए थे. उनके इस अद्भुत प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम इस सदी में दूसरी बार कांस्य पदक जीत सकी. 36 वर्षीय श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक्स के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्हें हाल ही में भारत की जूनियर टीम का कोच बनाया गया और उनकी टीम ने मलेशिया में हुए सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीता है.
पुरस्कार विजेताओं का निर्णय एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाता है. सभी देशों के राष्ट्रीय संघों और उनके संबंधित राष्ट्रीय टीमों के कप्तानों और कोच तथा जनता और मीडिया रीप्रेजेटेटिव्स के मतदान के आधार पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. इस बार कप्तान हरमनप्रीत का स्कोर 63.84 प्रतिशत रहा, जो जो दूसरे स्थान पर रहे नीदरलैंड के जोएप डी मोल के 16.10 प्रतिशत से काफी आगे था. इसी तरह, श्रीजेश ने 62.22 प्रतिशत स्कोर के साथ नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन ब्लैक को आसानी से हरा दिया. इस बार राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाकिस्तान के सुफियान खान को दिया गया.
अन्य पुरस्कारों में:
बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (महिला) – यिब्बी जानसन (नीदरलैंड)
बेस्ट गोलकीपर ऑफ द ईयर (महिला) – ये जिओ (चीन)
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर (महिला) – ज़ो डियाज़ (अर्जेंटीना)
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच (पुरुष) – जेरोइन डेल्मी (नीदरलैंड के कोच)
कोच ऑफ द ईयर (महिला) – एलिसन अन्नान (चीन के कोच)
The post PR Sreejesh, Harmanprit Singh: भारतीय हॉकी के ‘ सरपंच और दीवार’, बने ‘प्लेयर्स ऑफ द ईयर’ तीसरी बार appeared first on Prabhat Khabar.