Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessPost Office Scheme: डाकघर की इस योजना में रोजाना 333 रुपये जमा...

Post Office Scheme: डाकघर की इस योजना में रोजाना 333 रुपये जमा करके कमाएं 17 लाख, ऐसे करें कैलकुलेशन

Post Office Scheme: हर कोई अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत करके उसे सुरक्षित जगह निवेश करना चाहता है, ताकि भविष्य में बेहतर रिटर्न मिल सके. पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) इसी कारण से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इनमें एक खास स्कीम पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme – RD) है, जिसमें छोटी बचत से बड़े फंड की संभावनाएं हैं. रोजाना केवल 333 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है.

Also Read: हरियाणा में भाजपा की जीत से शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स ने जश्न में बांटी ‘जलेबी’

रिस्क-फ्री निवेश का शानदार विकल्प

पोस्ट ऑफिस की अन्य सेविंग स्कीम्स की तरह RD स्कीम भी पूरी तरह से रिस्क-फ्री है. इस स्कीम में निवेशकों की राशि सुरक्षित रहती है और रिटर्न की गारंटी खुद सरकार देती है. यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश चाहते हैं. हालांकि, इस स्कीम में समय पर हर महीने निवेश करना जरूरी है. अगर आप किसी महीने किस्त जमा करना भूल जाते हैं, तो 1% का जुर्माना देना होगा लगातार चार किस्तें नहीं भरने पर खाता स्वत: बंद हो जाता है.

Also Read: Billionaire Baba: गले में माला, बदन पर जनेऊ…झोली में 100 करोड़ का शेयर, ऐसे हैं बिलिनेयर बाबा

महज 100 रुपये से खोलें खाता

पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग RD स्कीम का खाता आप सिर्फ 100 रुपये प्रति महीने से भी खोल सकते हैं. यह खाता सिंगल और ज्वाइंट दोनों प्रकार से खोला जा सकता है. फिलहाल, इस स्कीम पर 6.8% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है, जो निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है. यह स्कीम 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड के साथ आती है, जिसके बाद आप चाहें तो इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं.

333 रुपये से 17 लाख रुपये कैसे जुटाएं

इस स्कीम में अगर आप रोजाना 333 रुपये जमा करते हैं, तो महीने के हिसाब से यह राशि लगभग 10,000 रुपये हो जाती है. इसका मतलब, सालभर में आप 1.20 लाख रुपये की बचत करेंगे. पांच साल के मैच्योरिटी पीरियड में आप कुल 5,99,400 रुपये जमा करेंगे. अब, इस पर 6.8% चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपको 1,15,427 रुपये का ब्याज मिलेगा, जिससे आपकी कुल राशि 7,14,827 रुपये हो जाएगी.

अगर आप 5 साल के बाद भी इस स्कीम में निवेश जारी रखते हैं और 10 साल तक इसमें निवेश करते हैं, तो आपकी जमा राशि 12,00,000 रुपये हो जाएगी. इस पर आपको 5,08,546 रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी, 10 साल बाद आपकी कुल राशि 17,08,546 रुपये हो जाएगी.

Also Read :बचा लीजिए पापा की पेंशन! जल्द जमा करा दीजिए जरूरी सर्टिफिकेट, वरना नहीं मिलेगा पैसा

सुरक्षित निवेश के साथ बड़ी बचत

पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें जोखिम न के बराबर है और निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है;. जो लोग लंबे समय तक छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम बेहद लाभकारी है.

Post Office RD Calculator

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर क्या होता है? यहां जानिए सब कुछ

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में निवेश करना, निवेश के अन्य साधनों की तुलना में सुर‍क्षित माना जाता है. डाकघर में ऐसी कई बचत योजनाएं हैं, जिनमें निवेश पर अच्‍छा रिटर्न मिलता है. ऐसी ही डाकघर आवर्ती जमा योजना यानी पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अथवा पोस्ट ऑफिस आरडी है. इसमें आप 100 रुपये से भी खाता खाेल सकते हैं, और इस पर अच्‍छा रिटर्न मिल जाता है. इस योजना में ब्‍याज दर समय-समय पर संशोधित भी होता है. आपक इसमें 5 साल का डाकघर आवर्ती जमा खाता खोल सकते हैं.

डाकघर आवर्ती जमा अवधि क्या होती है?

डाकघर आवर्ती जमा निवेश का एक ऐसा साधन है, जिसे मध्यम अवधि के निवेश विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है. इस योजना में 5 वर्ष की न्‍यूनतम अवधि में निवेश किया जाता है. इस अवधि के बाद भी जो निवेशक अपना आरडी जारी रखना चाहते हैं, वे अधिकतम 10 वर्ष तक योजना चला सकते हैं. जिन आरडी को 5 साल से ज्यादा चलाया जाता है, वे पहले की तरह हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज अर्जित करना जारी रखते हैं. डाकघर आरडी योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें हर महीने एक निश्चित रकम का निवेश करना होता है. आप किसी भी नजदीकी डाकघर शाखा में आरडी में खाता खुलवा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर क्या होता है?

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है, जो डाकघर आवर्ती जमा खाते में अर्जित ब्याज और उनके निवेश की परिपक्वता मूल्य का पता लगाने में मदद करता है. पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर बड़े काम की चीज है. यह उन लोगों के लिए सहायक है, जो अपनी बचत को आवर्ती जमा योजना में विश्वसनीय और सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते हैं. आपके लिए वित्तीय योजना को आसान बनानेवाला यह कैलकुलेटर आपके रिटर्न का अनुमान प्रदान करता है.

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर किन बातों को ध्यान में रखता है?

जमा राशि
निवेश की अवधि
डाकघर द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें

इसकी सहायता से आप उस रिटर्न का सटीक अनुमान लगा सकते हैं, जो आपको निवेश की परिपक्वता पर मिल सकती है.

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर काम कैसे करता है?

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर का उपयोग प्रभावी ढंग से करने के लिए आपको कुछ बातों की जानकारी देने की आवश्यकता होती है-

मासिक जमा राशि : आरडी खाते में हर महीने जमा की जानेवाली निश्चित राशि

योजना की अवधि : वह समय जिस दौरान आरडी की जाएगी. यह आमतौर पर 6 महीने से 10 साल तक होता है.

ब्याज दर : आरडी खातों के लिए डाकघर द्वारा प्रदान की जानेवाली ब्याज दर. यह दर समय-समय पर परिवर्तन होता है.

यह इनपुट डालने के बाद कैलकुलेटर मैच्योरिटी वैल्यू और आरडी अवधि पर अर्जित ब्याज निर्धारित करने के लिए आवश्यक गणना कर देता है.

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर का कैसे करें इस्तेमाल?

पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना आसान है. पोस्ट ऑफिस आरडी को कैलकुलेट करने के लिए एक निवेशक को तीन स्टेप्स फॉलो करने होते हैं-

स्टेप 1 : प्रभात खबर पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर वेबपेज खोलें

स्टेप 2 : कैलकुलेटर इंटरफेस पर नीचे बताये गए डीटेल्स डालें :

जमा राशि (जो आपको निवेश करने चाहते हैं)

निवेश की अवधि (महीनों में)

डाकघर द्वारा प्रस्तावित नवीनतम ब्याज दर

स्टेप 3 : कैलकुलेटर अब आपको नीचे लिखे गए डीटेल्स निम्नलिखित विवरण प्रदर्शित करेगा-

परिपक्वता राशि

निवेश की गई मूल राशि

अर्जित ब्याज

यहां आप अलग-अलग जमा राशि, अवधि और ब्याज दरों के साथ प्रयोग कर यह देख सकते हैं कि परिपक्वता पर कुल कितनी रकम आपको मिलेगी.

Also Read: टमाटर के मुनाफाखोरों की खैर नहीं, बेलगाम दाम पर लगाम लगाने में जुटी सरकार

Also Read: Axis Multicap Fund: बाजार की उथल-पुथल में भी मोटी कमाई, 1 साल में 56% का बंपर रिटर्न

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी को करोड़पति बनाने का दम, मिलता है मेगा रिटर्न

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी को किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले किसी बाजार विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular