Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessPost Office Rd Scheme:निवेश से हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Post Office Rd Scheme:निवेश से हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Post Office Rd Scheme: हर व्यक्ति अपने पैसे बचत करने के लिए कहीं न कहीं निवेश करते हैं, जिसमें पोस्ट ऑफिस सालों से लोगों की पहली पसंद रही है, क्योंकि इसमें बिना रिस्क के अच्छा मुनाफा मिलता है. वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस की तरफ़ बहुत सारी स्कीम चल रही है. जिमसे निवेश कर के आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करने को इच्छुक है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है.

Read Also: हेलमेट से हटाई जाए जीएसटी, आईआरएफ ने की सरकार से मांग

आरडी डाकघर बचत योजना

आरडी डाकघर बचत योजना डाकघर के द्वारा चलाई जाने वाली लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. इस में आप हर महीने निवेश करके अच्छा लाभ उठा सकते है. यह योजना काफ़ी अच्छी ब्याज दर पर लाभ देती हैं. अगर आप इस योजना में निवेश करते है तो आपको हर महीने के हिसाब से इसमें 5 साल तक निवेश करना होगा. जब यह अवधि पूरी हो जाती है तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से मैच्योरिटी का लाभ दिया जाता हैं. इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. डाकघर में आप केवल 500 रुपये से निवेश की शुरआत कर सकते है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं तय की गई है. अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको करीब 6.70% की ब्याज दरें मिल सकती हैं. इसमें ब्याज दर की गणना तिमाही के आधार पर होती है लेकिन इसका भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाता है.

आरडी के निवेश के फायदे:

  • हानि मुक्त : डाकघर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है, इसलिए इसमें आपकी जमा राशि पूरी तरह से सुरक्षित है.
  • बचत: आरडी आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करने की सुविधा देता है, जिससे नियमित बचत की आदत विकसित करने में मदद मिलती है.
  • ब्याज दर: आरडी में मिलने वाली ब्याज दरें बाजार के अन्य बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर रिटर्न देती हैं.
  • कर लाभ: आरडी पर अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80TTA के तहत पूरी तरह से कर-मुक्त है.
  • चुनाव की आज़ादी: इसमें आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जमा राशि, और जमा अवधि का चुनाव कर सकते हैं.
  •  लोन की सुविधा: आप अपनी जमा राशि पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • सुयोजन: आरडी आपको अपनी सभी वित्तीय योजनाओं के लिए पैसे अलग रखने में मदद करता है.

आरडी  योजना में निवेश करने के लिए दस्तावेज़

1.डाकघर खाता खोलने के लिए फॉर्म (आप इसे अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं)

2.दो पासपोर्ट साइज फोटो (हस्ताक्षर के साथ)

3.पता और पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 60 या 61 के तहत फॉर्म 60 या 61, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, या राशन कार्ड (इनमें से कोई एक)

4.खाता खोलते समय वेरिफिकेशन के लिए पहचान प्रमाण.

5.खाता खोलते समय आपको एक नामांकित व्यक्ति का चयन करना होता है। नामांकित व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जिसे आपकी मृत्यु की स्थिति में आपके खाते का धन प्राप्त होगा.

3000 की निवेश पर कितना हो सकता है मुनाफा 

अगर आप डाकघर आरडी योजना में हर महीने 3000 रूपये निवेश तो अगले 5 साल में अच्छी रकम जमा हो जाती है.आपके आने वाले पांच साल में 18,00,00 रूपये जमा हो जाते है. जिसपर अगर आपको 6.7%का ब्याज दर मिलता है जिससे आपकी ब्याज रकम करीब 34,097 रूपये हो जाती हैं.इस तरह जब 5 साल की अवधि खत्म होती है तो आपके पास कुल 2,14,097 रुपए जमा हो जाते हैं.

Read Also:छठा पूर्ण बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी निर्मला सीतारमण, नागरिकों का जीवन बनेगा सुगम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular