PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. वे मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर 8 से 9 जुलाई तक मॉस्को में रहेंगे. फरवरी 2022 में मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद यह मोदी की पहली रूस यात्रा है. मोदी और पुतिन मंगलवार को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉस्को पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मॉस्को पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने स्वागत किया. प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव प्रधानमंत्री मोदी के साथ हवाई अड्डे से होटल तक एक ही कार में जाएंगे.
पुतिन के साथ डिनर करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉक्सो में दो दिन रहेंगे. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक करेंगे और डिनर भी करेंगे.
5 साल में पीएम मोदी की पहली रूसी यात्रा
लगभग पांच वर्षों में मोदी की पहली रूस यात्रा होगी. रूस की उनकी पिछली यात्रा 2019 में हुई थी, जब उन्होंने सुदूर पूर्व के शहर व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था. अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं. पिछला शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर, 2021 को नयी दिल्ली में आयोजित किया गया था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे.
रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पुतिन को बताया मित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के लिए प्रस्थान करने से पहले एक बयान में कहा, भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने कहा, मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं.
आज का युग युद्ध का नहीं, पुतिन को पीएम मोदी ने दी थी सलाह
रूस के राष्ट्र प्रमुख के रूप में पुतिन नौ बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने आखिरी बार 16 सितंबर, 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता की थी. इस दौरान मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए पुतिन पर दबाव डालते हुए कहा था, आज का युग युद्ध का नहीं है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से, मोदी ने पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर कई बार बातचीत की है.
Also Read: रूस से पीएम नरेंद्र मोदी लाएंगे फाइटर जेट Su-57? रडार को भी दे सकता है चकमा, जानें इसकी 10 खसियत