Monday, October 21, 2024
HomeWorldब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात के बाद आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM Modi,...

ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात के बाद आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM Modi, जानें क्या है एक्ट ईस्ट पॉलिसी

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज  ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के महल में उनके साथ लंच भी करेंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी सिंगापुर के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अगले साल यानी 2025 में भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो जाएंगे. वहीं इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिनमें खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD: केंद्र ने दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्ति बढ़ाई, बोर्ड अधिकारियों की नियुक्ति का मिला अधिकार

जानें PM Modi की सिंगापुर यात्रा क्यों है खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 साल बाद सिंगापुर का दौरे पर है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब सिंगापुर में नई सरकार बनी है और लॉरेन्स वॉन्ग ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है. पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत की “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” (Act East Policy) के तहत महत्वपूर्ण है. सिंगापुर आसियान देशों (ASEAN countries) में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी व्यापारिक नेताओं और प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही साउथ चाइना सी (South China Sea) और म्यांमार जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. व्यापार और निवेश के दृष्टिकोण से यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

एक्ट ईस्ट पॉलिसी क्या है?

एक्ट ईस्ट पॉलिसी भारत सरकार की एक रणनीतिक पहल है जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र, विशेषकर दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के साथ अपने आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में इसे लॉन्च किया था. इससे पहले यह “लुक ईस्ट पॉलिसी” से के नाम से विकसित हुआ, जिसे 1990 के दशक की शुरुआत में शुरू किया गया था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular