Saturday, December 21, 2024
HomeWorldPM Modi in Russia: पीएम मोदी रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से...

PM Modi in Russia: पीएम मोदी रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

PM Modi in Russia: मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर मॉस्को में हैं.  रूस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए रूस के पहले डिप्‍टी पीएम डेनिस मंटुरोव खुद पहुंचे थे. पीएम मोदी का स्वागत में एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया था. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. 

पुतिन ने गले लगकर किया पीएम मोदी का स्वागत
इससे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस में जोरदार स्वागत किया. पुतिन ने गले लगाकर पीएम मोदी का आवभगत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई अहम मुद्दों पर आज यानी मंगलवार को चर्चा हुई. पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति से बात की और कहा कि भारत बीते 40 सालों के आतंकवाद का दंश झेल रहा है. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता हूं.

बम, बंदूकों और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि बम, बंदूकों और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती और किसी संघर्ष का कोई समाधान युद्धक्षेत्र में संभव नहीं है. दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी बातचीत की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन और वैश्विक समुदाय को आश्वासन दिया कि भारत शांति के पक्ष में है और यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने में योगदान करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए उज्ज्वल भविष्य के नाते शांति बेहद जरूरी है. बम, बंदूकों और गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती. भाषा इनपुट के साथ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular