Thursday, December 19, 2024
HomeWorldPM Modi US Visit: पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, QUAD शिखर सम्मेलन और...

PM Modi US Visit: पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, QUAD शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार की शाम अमेरिका पहुंचे. जहां न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और एसओटीएफ में भाग लेंगे. इसके साथ ही, वह अपनी यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को बताया मित्र

राष्ट्रपति जो बिडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मित्र बताया और उनका स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अल्बानसे और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा. ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं – वे मेरे और हमारे राष्ट्र के मित्र हैं.

अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने क्वाड को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र के एक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा, मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं. यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है.

मोदी का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है

पीएम मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तथा अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेंगे. पीएम मोदी 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित होने वाले ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular