Thursday, December 19, 2024
HomeWorldPM Modi In Nigeria: पीएम मोदी ने नाइजीरियाई राष्ट्रपति अहमद टिनुबू से...

PM Modi In Nigeria: पीएम मोदी ने नाइजीरियाई राष्ट्रपति अहमद टिनुबू से की मुलाकात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

PM Modi In Nigeria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के साथ राष्ट्रपति भवन में बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने व्यापार, निवेश और डिजिटल सार्वजनिक आधारभूत संरचना समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की. दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

प्रसन्नता की बात है कि मुझे नाइजीरिया आने का अवसर प्राप्त हुआ: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा, जैसा कि अभी कहा गया, 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा है. मेरे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे नाइजीरिया आने का अवसर प्राप्त हुआ.

17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नाइजीरिया दौरा

पीएम मोदी रविवार सुबह नाइजीरिया की राजधानी अबूजा पहुंचे. यह 17 वर्षों के अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति आवास पर औपचारिक स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने टिनुबू के साथ बैठक की. मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में हैं. वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अबूजा से ब्राजील जाएंगे। उनका अंतिम गंतव्य गुयाना होगा.

भारत और नाइजीरिया कई चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर कर रहे काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हम आतंकवाद, अलगाववाद, समुद्री डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हम आने वाले समय में भी इसे और मजबूती से जारी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि आज की हमारी वार्ता से हमारे संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा. हम मिलकर वैश्विक स्तर पर ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को उजागर करते रहेंगे और अपने संयुक्त प्रयासों से हमें सफलता मिलेगी.

पीएम मोदी ने बाढ़ के कारण जानमाल की हानि पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से पिछले महीने नाइजीरिया में आई बाढ़ के कारण हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त करता हूं. आपके राहत कार्यों के समर्थन में भारत 20 टन मानवीय सहायता भेज रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करता हूं. मुझे खुशी है कि पिछले साल भारत की अध्यक्षता में नाइजीरिया पहली बार अतिथि देश के रूप में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ. यह खुशी की बात है कि नाइजीरिया को ब्रिक्स में भागीदार देश का दर्जा दिया गया है. मैं नाइजीरिया को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular