Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर रूस का दौरा करते हैं, तो करीब पांच वर्षों में भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला रूस दौरा होगा. मोदी ने सितंबर 2019 में रूस का दौरा किया था. इस दौरे की योजना वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए बनाई जा रही है.
रूसी मीडिया ने पीएम मोदी के दौरे की दी जानकारी
रूसी मीडिया ने क्रेमलिन के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि मोदी के रूस दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव ने कहा, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हम भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां कर रहे हैं.
अगर पीएम मोदी रूस का दौरा करते हैं, तो तीन साल बाद पुतिन करेंगे शिखर सम्मेलन
अगर नरेंद्र मोदी रूस जाते हैं तो वह और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन वर्षों के अंतराल के बाद भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच यह वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में हाई लेवल इंस्टीट्यूशनल डायलॉग मैकेनिज्म उच्च है. अब तक भारत और रूस के बीच 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हुए हैं. पिछला शिखर सम्मेलन नयी दिल्ली में छह दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति पुतिन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे.
यूक्रेन-रूस युद्ध जारी
यूक्रेन और रूस के बीच दो साल से अधिक समय से युद्ध जारी है. इस बीच रूस के कब्जे वाले क्रीमिया पर यूक्रेन के हमले में अमेरिका निर्मित मिसाइलों के इस्तेमाल को लेकर रूसी विदेश मंत्रालय ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अमेरिकी राजदूत को तलब किया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. रूसी अधिकारियों ने कहा कि रविवार के हमले में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल थे, जो क्रीमिया के बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल के तटीय क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा दागी गईं मिसाइलों के मलबे की चपेट में आ गए.
Also Read: Arvind Kejriwal: अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका