Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessPM Modi Gift: बनारस में गंगा नदी के ऊपर बनेगा बड़ा ब्रिज,...

PM Modi Gift: बनारस में गंगा नदी के ऊपर बनेगा बड़ा ब्रिज, रेलवे पुल के साथ दौड़ेंगी कारें

PM Modi Gift: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है. किसानों को MSP का गिफ्ट, सरकारी कर्मचारियों का डीए में इजाफा के साथ-साथ सरकार ने बनारस में एक नया ब्रिज बनाने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मालवीय पुल 137 साल पुराना है. अब, एक नया पुल बनाने का फैसला लिया गया है. वैषणव ने कहा कि इस पुल के निचले डेक पर 4 रेलवे लाइन और ऊपरी हिस्से पर 6 लेन का रोड बनेगा. यातायात क्षमता के मामले में इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े पुलों में होगी. वेष्णव ने बताया कि इसे 2,642 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा.

चार रेलवे लाइन और छह हाईवे लेन होगा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रैफिक के लिहाज से यह दुनिया के सबसे बड़े पुल में से एक होगा. इस पर चार रेलवे लाइन और छह हाईवे लेन होंगे. उन्होंने कहा कि पुल में रेलवे लाइन नीचे और ऊपर 6 लेन का हाईवे होगा. पुल को अगले चार सालों में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इस पुल के बन जाने से वाराणसी और चंदौली के बीच की कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular