Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldPM Modi UN Address: संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले पीएम मोदी -...

PM Modi UN Address: संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले पीएम मोदी – शांति के लिए ग्लोबल रिफार्म जरूरी

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, शांति के लिए ग्लोबल रिफार्म जरूरी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं. वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं. सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है.

आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जहां एक ओर आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर साइबर सुरक्षा, समुद्री और अंतरिक्ष संघर्ष के नए क्षेत्र बन रहे हैं. इन सभी मुद्दों पर मैं इस बात पर जोर दूंगा कि वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा के अनुरूप होनी चाहिए.

भारत के लिए One Earth, One Family, One Future एक कमिटमेंट है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के लिए ‘वन अर्थ’, ‘वन फैमिली’ और ‘वन फ्यूचर’ एक प्रतिबद्धता है. यही प्रतिबद्धता हमारे ‘वन अर्थ’, ‘वन हेल्थ’ और ‘वन सन’, ‘वन वर्ल्ड’, ‘वन ग्रिड’ जैसे पहल में भी देखाई देता है.

भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज को सुनने के लिए आया हूं. हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है. हम सफलता के इस अनुभव को साझा करने के लिए तैयार हैं.

मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. साइबर, समुद्र और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र संघर्ष के नए क्षेत्र के रूप में उभर रहे हैं.
  • हमें सतत विकास को तरजीह देते हुए मानव केंद्रित दृष्टिकोण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.
  • मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं.
  • वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार आवश्यक.
  • भारत अपनी डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना को पूरे विश्व के साथ साझा करने के लिए तैयार.

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली समकक्ष और फलस्तीनी राष्ट्रपति सहित विश्व के नेताओं से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने से पहले अपने नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास सहित विश्व के कई नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की, जिनमें द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. वह अपनी यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के इतर अब्बास से मुलाकात की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री के पी ओली के साथ बैठक बहुत अच्छी रही. भारत और नेपाल की मित्रता बहुत मजबूत है और हम अपने संबंधों को और गति देना चाहते हैं. हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही. वहीं ओली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र से इतर एक सार्थक बैठक हुई. बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने रविवार को भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया

पीएम मोदी ने रविवार दोपहर को ‘लॉन्ग आइलैंड’ में ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया. उन्होंने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत की. बाद में दिन में उन्होंने विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं की.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular