PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) का लाभ उठाने वाले लाखों किसानों के लिए जरूरी खबर है. उनके खातों में पीएम किसान की 19वीं किस्त का पैसा जल्द ही आने वाला है. योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसानों को अपना ई-केवाईसी पूरा करना, आधार और बैंक खाते को लिंक करना और भूमि रिकॉर्ड सही रखना जरूरी है. लाभार्थी अपनी किस्त का स्टेटस पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी. इसका उद्देश्य किसानों को उनकी आय में स्थिरता प्रदान करना और खेती से जुड़ी आवश्यकताओं में मदद करना है.
पीएम किसान योजना की मुख्य विशेषताएं
- पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.
- यह राशि तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
- छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं.
- किसानों को सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होती है.
- लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है.
फरवरी 2025 में आ सकता है पीएम किसान का पैसा
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त का पैसा फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमें सालाना 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं.
ऐसे करें पीएम किसान के खातों की ई-केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत eKYC कराना अनिवार्य है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. यहां प्रक्रिया दी गई है:
ऑनलाइन ऐसे कराएं eKYC
- इसके लिए आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- होमपेज पर “Farmer Corner” सेक्शन में eKYC का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
- सत्यापन सफल होने पर eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ऑफलाइन eKYC की प्रक्रिया
- इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं.
- आधार कार्ड और पंजीकरण संख्या प्रदान करें.
- केंद्र पर बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस) के माध्यम से eKYC पूरा किया जाएगा.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पावती (Acknowledgment) दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम
पीएम किसान योजना का ऐसे मिलेगा लाभ
- किसान को PM Kisan पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है.
- आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, और भूमि रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज़ जमा करने होते हैं.
- eKYC पूरा करना अनिवार्य है, जिसे ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: आधी आबादी के लिए आ गई नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, फायदे भरपूर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.